India News (इंडिया न्यूज़), Ranbir Kapoor Ramayan Shooting Date: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर खूब सर्खियां बटोरी। ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला है। अब फैंस रणबीर कपूर की आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहें हैं, जिसमें निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ (Ramayan) का नाम भी शामिल है। अब रणबीर कपूर की ‘रामायण’ की शूटिंग से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने को लेकर खबर सामने आई है।
आपको बता दें कि फिल्ममेकर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) अपनी अगली फिल्म ‘रामायण’ बनाने की तैयारी में है। नितेश की ‘रामायण’ में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आ सकते हैं। इसी बीच रणबीर कपूर की ‘रामायण’ की शूटिंग को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक नितेश तिवारी इस साल 2024 की फरवरी के आखिर या मार्च के शुरुआती हफ्तों में ‘रामायण’ फिल्म की शूटिंग की शुरुआत कर सकते हैं।
इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि ये फिल्म 3डी में तैयार की जाएगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ साउथ की फेमस एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) सीता के रोल में नजर आ सकती है। बताया गया कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक महीने के बाद ही फिल्म ‘रामायण’ का भी शुभारंभ होगा।
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का न्योता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को भी मिला है। ऐसे में आने वाली 22 जनवरी को रणबीर-आलिया के साथ अयोध्या में होने वाले इस खास कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
जानकारी के मुताबिक, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ कलाकार यश (Yash) भी ‘रामायण’ फिल्म का एक अहम हिस्सा हैं। जी हां, बताया गया कि इस फिल्म में यश रावण का किरदार अदा करते नजर आएंगे। हालांकि, यश, नितेश तिवारी की ‘रामायण’ की शूटिंग को जुलाई में शुरू करेंगे। इसके पीछे की वजह ये है कि वो इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर बिजी हैं।
Read Also:
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…
Cabbage Worm: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में कई तरह की सब्जियां आने…
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय