India News (इंडिया न्यूज़), Rani Mukerji Kedarnath Yatra, दिल्ली: रानी मुखर्जी अपनी उम्र के इस दौर में भी शानदार फिल्में लगातार कर रहे हैं। उन्होंने इंस्पायर करने वाली और महिलाओं को पावरफुल दिखाने वाली कई फिल्मों में काम किया है और उनके इस अभिनय के प्रदर्शन को लोगों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में हाल में ही रानी मुखर्जी को बद्रीनाथ धाम पर स्पॉट किया गया।

बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंची एक्ट्रेस

फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी आज पूर्वाह्न 11.30 बजे बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंची। जहां पहुंच कर उन्होंने श्री बदरीनाथ नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पहले फिल्म अभिनेत्री ने आज प्रात: भगवान केदारनाथ के दर्शन भी किए थे। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

वीवीआई मेहमान कर चुके हैं दर्शन

इसके साथ ही बता दें कि पिछले कुछ दिनों में यहां कई वीवीआईपी लोगों का आना हो चुका है। यात्रा के शुरुआती दिनों में जहां अभिनेता अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कंगना रनौत बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे थे तो वहीं पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना और क्रिकेटर सुरेश रैना भी यहां बाबा के दर्शन और आशीर्वाद के लिए यहां आ चुके हैं।

 

ये भी पढे़: