Live
Search
Home > मनोरंजन > रणवीर के इशारों पर नाचे Trump Jr-Bettina Anderson, मंच पर ‘व्हाट झुमका’ गाने पर किया हुक स्टेप; सोशल मीडिया पर वीडियो ने काटा बवाल

रणवीर के इशारों पर नाचे Trump Jr-Bettina Anderson, मंच पर ‘व्हाट झुमका’ गाने पर किया हुक स्टेप; सोशल मीडिया पर वीडियो ने काटा बवाल

Ranveer Singh: रणवीर सिंह ने ट्रम्प जूनियर और बेट्टीना एंडरसन को मंच पर बुलाया और उन्हें 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के गाने 'व्हाट झुमका' का हुक स्टेप सिखाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: 2025-11-22 11:55:38

Ranveer Singh Perform In Wedding: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने उदयपुर में एक हाई-प्रोफाइल शादी में चार चांद लगा दिए.यहां उन्होंने संगीत समारोह के दौरान डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ डांस किया.एक्टर ने अपने कई हिट गानों पर परफॉर्म करते समय ट्रंप जूनियर और बेटिना एंडरसन को स्टेज पर बुलाया और उन्हें ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गाने ‘व्हाट झुमका?’ का हुक स्टेप सिखाया. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है. 

किसकी शादी में रणवीर सिंह ने लगाई रौनक 

ऑरलैंडो स्थित अरबपति पद्मजा और रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और सुपरऑर्डर के सह-संस्थापक वामसी गदिराजू की शादी का आयोजन उदयपुर में किया जा रहा है. इस शादी में उद्योग जगत के दिग्गज, फिल्मी सितारें और अंतरराष्ट्रीय मेहमान शामिल हुए. 

रणवीर सिंह ने शाम को बनाया यादगार 

इस कार्यक्रम में रणवीर ने ‘सिम्बा’ के ‘आंख मारे’ गाने पर मेहमानों को नाचने के लिए प्रोत्साहित करके जोश बनाए रखा. जिसने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया. इस शाम की मेजबानी फिल्म निर्माता करण जौहर ने की.

कई सितारों ने स्टेज पर किया परफॉर्म

इस दौरान जान्हवी कपूर ने भी ‘परम सुंदरी’ के गाने ‘परदेसिया’ पर ज़ोरदार डांस किया. जबकि शाहिद कपूर ने ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वरुण धवन ने भी अपने गानों पर खूब सारे ठुमके लगाएं. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?