संबंधित खबरें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अक्सर विवादों में फंस ही जाते हैं। बता दें कि अब हाल ही में रणवीर सिंह फिर से मुसीबतों में घिर गए हैं। दरअसल एक्टर हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी एस्टन मार्टिन गाड़ी चलाते नजर आए। ये कार रणवीर ने पिछले साल खरीदी थी। ब्लू कलर की इस लग्जरी कार की कीमत करीब 3.9 करोड़ रुपये है।
हालांकि अब एक ट्विटर यूजर ने दावा किया है कि रणवीर सिंह जो कार चला रहे हैं, उसका इंश्योरेंस एक्सायपर हो चुका है। रीतम गुप्ता नाम के ट्विटर यूजर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “मुंबई पुलिस रणवीर सिंह के खिलाफ सख्त एक्शन लीजिए। वो कल बिना इंश्योरेंस की कार चला रहे थे।”
वहीं यूजर की मानें तो रणवीर सिंह की इस लग्जरी कार का इंश्योरेंस 28 जून 2020 में ही एक्सपायर हो गया था। ऐसे में रणवीर बिना इंश्योरेंस की कार चलाकर ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करते दिखाई दिए। मुंबई पुलिस ने यूज़र के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “हमने ट्रैफिक ब्रांच को सूचना दे दी है।” मुंबई पुलिस के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
https://twitter.com/annabhai2019/status/1581324582593888256?s=20&t=Pskbxeew1N6GbF04C8q4yg
एक यूजर ने तो पुलिस से ये भी पूछ लिया कि आखिर इतनी सहूलियत केवल वीवीआईपी लोगों को ही क्यों मिलती है? लोगों के गुस्से को देखते हुए लग रहा है कि रणवीर सिंह एक बार फिर से नई मुसीबत में फंस सकते हैं।
रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नज़र आएंगे। करण जौहर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में आलिया और रणवीर के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी, प्रीति जिंटी और जया बच्चन भी मुख्य किरदार निभाते दिखाई देने वाले है। फिल्म को करण जौहर, हीरू जौहर और अपूर्वा मेहता ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म अगले साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इसके अलावा रणवीर सिंह रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ में भी लीड रोल दिखाई देंगे।
ये भी पढ़े: बेहद रोमांटिक रह चुकी Shalin Bhanot और Dalljiet Kaur की लव लाइफ, इन आरोपो की वजह से हुआ था तलाक – India News
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.