ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Ranveer Singh ने शेयर किया ससुर Prakash Padukone का वीडियो, 1983 के वर्ल्ड कप की यादें हुईं ताजा

Ranveer Singh ने शेयर किया ससुर Prakash Padukone का वीडियो, 1983 के वर्ल्ड कप की यादें हुईं ताजा

BY: Prachi • LAST UPDATED : December 19, 2021, 3:03 pm IST
ADVERTISEMENT
Ranveer Singh ने शेयर किया ससुर Prakash Padukone का वीडियो, 1983 के वर्ल्ड कप की यादें हुईं ताजा

Ranveer Singh father in law Prakash Padukone

इंडिया न्यूज, मुंबई:
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ’83’ 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके पहले पूरा स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन में जुटा हुआ है। अब इसी क्रम में फिल्म में कपिल देव का किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह ने अपने ससुर और बैडमिंटन लेजेंड प्रकाश पादुकोण का एक वीडियो शेयर किया (father in law Prakash Padukone) है, जिसमें वह 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान की कुछ यादें शेयर कर रहे हैं। बता रहे हैं कि उस वक्त जब मैच हो रहा था तब वह डेनमार्क में टूर्नामेंट खेल रहे थे। इस वजह से वह भारत की इस एतिहासिक जीत का हिस्सा नहीं बन पाए।

(Ranveer Singh) 83 हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी

बता दें कि रणवीर सिंह ने 39 सेकेंड का उनका यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इसमें वह कह रहे हैं, ’25 जून 1983 भारतीय खेल के इतिहास में एक एतिहासिक दिन था। भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता था, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। हम उस समय डेनमार्क में थे। मैं प्रोफेशनल बैडमिंटन खेल रहा था। मैं लाइव मैच नहीं देख पाया था। बस न्यूज जानने के लिए कभी रेडियो सुन रहा था तो कभी इइउ।

जब हमने सुना कि भारत ने विश्व कप जीत लिया है, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। भारत ने उन दिनों एक मजबूट टीम वेस्टइंडीज को मात दे दी थी। इंडियन क्रिकेटर्स के लिए यह टर्निंग प्वॉइंट था। उस वक्त के बाद से तो खेल एक धर्म बन गया था।’ वहीं, खास बातचीत के दौरान कबीर खान, जो फिल्म के डायरेक्टर हैं उन्होंने बताया था, ’83 मेरे लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे पता था कि मैं इसे सही से नहीं दर्शा पाउंगा।

देश मुझे माफ नहीं करेगा। ऐसा ही रणवीर के साथ है, अगर वह कपिल देव का किरदार सही से नहीं कर पाए तो दर्शक उन्हें माफ नहीं करेंगे। जैसा कि आपने ट्रेलर में देखा है, उन्होंने अपने किरदार को बहुत बढ़िया तरीके से निभाया है। उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की है।’ यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।

Read More: Shahid Kapoor ने शेयर की Jersey के सफर की BTS वीडियो

Read More: Katrina Kaif and Vicky Kaushal Honeymoon Photo कैट ने शेयर की मेहंदी लगे हाथों की फोटो

Read More: Pushpa Box Office Big Record अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर मिलियन डॉलर क्लब में एंट्री करने वाली 5वीं फिल्म बनीं

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

83Ranveer Singh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT