Live
Search
Home > मनोरंजन > रणवीर सिंह ने डॉन 3 क्यों छोड़ी? जानें क्या है धुरंधर कनेक्शन

रणवीर सिंह ने डॉन 3 क्यों छोड़ी? जानें क्या है धुरंधर कनेक्शन

Don 3: हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि रणवीर सिंह डॉन 3 की तैयारी शुरू करने वाले हैं, लेकिन एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्टर ने धुरंधर की सफलता के बाद फिल्म छोड़ दी है।

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2025-12-23 16:35:07

Don 3:  एक्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर की डायरेक्टोरियल वापसी वाली डॉन 3 में एक और रुकावट आती दिख रही है. हाल ही में यह अनाउंस किया गया था कि फिल्म आखिरकार ट्रैक पर वापस आ गई है, रणवीर सिंह ने तैयारी शुरू कर दी है, और जनवरी 2026 के आखिर तक फिल्म फ्लोर पर लाने वाले हैं, लेकिन एक नई रिपोर्ट बताती है कि एक्टर ने फिल्म छोड़ दी है.

रणवीर सिंह ने डॉन 3 क्यों छोड़ी? 

रणवीर सिंह अभी धुरंधर की सफलता का मज़ा ले रहे हैं, और रिपोर्ट के मुताबिक, यही वजह है कि उन्होंने डॉन 3 छोड़ने का फैसला किया है. एक सोर्स ने पिंकविला को बताया, “वह संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं, और साथ ही, वह बैक-टू-बैक गैंगस्टर फिल्मों में नहीं दिखना चाहते, खासकर जब धुरंधर पहले से ही उस स्पेस में जमी हुई है.”

प्रलय की शूटिंग

सोर्स ने आगे बताया कि इसी वजह से रणवीर ने प्रोड्यूसर जय मेहता से प्रलय की शूटिंग पहले करने को कहा है. यह एक ज़ॉम्बी पर आधारित फिल्म है जो एक इंसानी कहानी बताती है कि एक आदमी सबसे मुश्किल हालात में अपने परिवार को बचाने के लिए कितनी दूर तक जा सकता है. सोर्स ने बताया कि, “अब जब वह डॉन 3 से बाहर हो गए हैं तो रणवीर अब जय मेहता की फिल्म के लिए डेट्स और शेड्यूल को अलाइन करने में पर्सनली शामिल हैं ताकि फिल्म जल्दी आगे बढ़े.”

डॉन 3 के लिए नए लीडिंग मैन की तलाश

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिल्म के निर्माता Don 3 को जनवरी 2026 के अंत तक फ्लोर पर लाने के लिए अब भी पूरी तरह तैयार हैं और उन्होंने नए लीड एक्टर की तलाश शुरू कर दी है. इससे पहले फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी गर्भवती होने और बच्चे के जन्म के बाद फिल्म से बाहर हो गई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी जगह अब कृति सेनन को लिया गया है.

MORE NEWS