India News (इंडिया न्यूज़), Ranveer Singh on Don 3: हिंदी सिनेमा के फेमस एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बॉलीवुड की हिट फ्रेंचाइजी ‘डॉन’ के तीसरे पार्ट को लेकर चर्चा में हैं। रणवीर सिंह की इस फिल्म से जुड़े अब तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। बता दें कि कुछ महीनों पहले फिल्म से रणवीर सिंह का लुक भी सामने आया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था। लेकिन साथ ही रणवीर सिंह जमकर ट्रोल भी हुए थे। अब रणवीर सिंह ने ट्रोलिंग को लेकर और ‘डॉन 3’ (Don 3) को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान चर्चा की है, जिसके बाद फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर फिर से बात शुरू हो गई है।

‘डॉन 3’ को लेकर रणवीर सिंह ने तोड़ी चुप्पी

आपको बता दें कि एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। रणवीर सिंह का नाम जब से इस फिल्म से जुड़ा है, तब से ही एक्टर खूब ट्रोल हो रहें हैं। अभी हाल ही में रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर बात की। रणवीर सिंह ने शाहरुख खान की जगह नजर आने पर कहा, “बदलाव तो स्वाभाविक है, सिनेमा के इतिहास में पहले भी ऐसा हो चुका है। जब बॉन्ड फ्रेंचाइजी में डैनियल क्रेग को लाया गया था, तब भी ये चर्चा हुई थी।”

इसके आगे रणवीर सिंह ने ‘डॉन 3’ के बारे में कहा, “ये हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है। इसकी कमान मुझे सौपना एक महत्व की बात है।”

शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को किया कास्ट

‘डॉन’ फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने स्टार अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान नजर आए थे। पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान ‘डॉन 3’ में नजर आने वाले है। लेकिन बाद में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को कास्ट कर लिया गया। फिलहाल, ‘डॉन 3’ को लेकर अभी ज्यादा अपडेट सामने नहीं आए है। मेकर्स ने अभी रिलीज डेट को लेकर भी कोई घोषणा नहीं की है।

 

Read Also: