संबंधित खबरें
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
India News (इंडिया न्यूज़), Ranveer Singh Don 3: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पिछले कुछ समय से अपनी अगली फिल्म ‘डान 3: द चेज एंड्स’ (Don 3: The Chase Ends) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म को लेकर अब तक कई अपडेट सामने आ गए हैं। एक्टर रणवीर को डॉन के रूप में देखने के लिए लोग बेसब्र थे, लेकिन अब फिल्म की शूटिंग पर तलवार लटक गई है।
आपको बता दें कि फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली ‘डॉन 3’ (Don 3) की अनाउंसमेंट पिछले साल हुई थी। फरहान ने रणवीर का नाम भी पक्का कर दिया था। हालांकि, अब बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग में अड़ंगा लग गया है। दरअसल, आगामी फिल्म की शूटिंग टल गई है, क्योंकि फरहान अपनी अभिनीत एक्शन फिल्म में बिजी हो गए हैं।
‘डॉन 3’ के अलावा रणवीर सिंह को एक और बड़ा झटका लगा है। अब खबरें हैं कि जो फिल्म रणवीर निर्माता-निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ करने वाले थे, वो भी फिलहाल तीन-चार महीनों के लिए रुक गई है। रणवीर के लिए आदित्य की फिल्म बेहद खास थी, क्योंकि वो उसमें एक्शन करने वाले थे। अब तक रणवीर को विशुद्ध एक्शन अवतार में देखा नहीं गया है। आदित्य ने फिल्म को लेकर रेकी भी शुरू कर दी थी, ताकि वह फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू कर पाएं।
रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि फिल्म के बजट ने राजनीति और गैंगवार की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म को दोनों सबसे बड़ी थ्रिलर फिल्म बनाना चाहते थे। फिल्म से जुड़े स्टूडियो पार्टनर फिल्म पर बड़ा बजट लगाने के लिए तैयार नहीं हैं। अब आदित्य के पास कोई और रास्ता नहीं है। वह कहानी पर दोबारा से काम कर रहे हैं, ताकि एक्शन सीक्वेंस के बजट को कम करके उसे तय बजट में फिट किया जा सके।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.