Live
Search
Home > मनोरंजन > रिलीज से पहले ही लीक हो गई थी Ranveer Singh की फिल्म ‘Dhurandhar’ की कहानी! सेंसर बोर्ड से हुई ये बड़ी गलती

रिलीज से पहले ही लीक हो गई थी Ranveer Singh की फिल्म ‘Dhurandhar’ की कहानी! सेंसर बोर्ड से हुई ये बड़ी गलती

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) आज सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है और फैंस को काफी पसंद भी आ रही हैं. लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म 'धुरंधर प्लॉट लीक हो गया था, यह बड़ी गलती सेंसर बोर्ड (Censor Board) से हुई थी.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 5, 2025 13:30:50 IST

Ranveer Singh Film ‘Dhurandhar’ Story Leak: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और थिएटर्स पर जबरदस्त तहलका मचा रही है. सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह फिल्म को बेहद जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. मेकर्स ने रिलीज ने फिल्म की कहानी को छिपाने की बहुत कोशिश की थी , लेकिन फिर भी फिल्म ‘धुरंधर प्लॉट लीक हो गया था, यह बड़ी गलती सेंसर बोर्ड (Censor Board) से हुई थी.

 सेंसर बोर्ड  ने लीक कर दिया था फिल्म ‘धुरंधर’ का सीक्रेट

दरअसल, आदित्य धर (Aditya Dhar) द्वारा बनाई गई फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) को लेकर सबसे अधिक चर्चा इस बात की थी कि इस फिल्म में रणवीर का किरदार मेजर मोहित शर्मा से प्रेरित है. इस मुद्दे को लेकर शहीद मेजर के माता-पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की थी. लेकिन सेंसर बोर्ड द्वाका ने फिल्म ‘धुरंधर’ प्लॉट लीककर साफ कर दिया है कि इस मूवी का मेजर मोहित शर्मा से कोई संबंध नहीं है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘धुरंधर’ का प्लॉट जगज़ाहिर कर दिया था इसके अलावा फिल्म में 7 बदलाव करने का आदेश देकर A सर्टिफिकेट दिया है और मेकर्स को रिलीज़ के लिए हरी झंडी दिखाई थी

फिल्म ‘धुरंधर’ की कहानी है किस पर?

फिल्म ‘धुरंधर’ “1999 के IC-814 विमान हाईजैकिंग और 2001 के पार्लियामेंट अटैक के बैकड्रॉप पर बनी है. इस फिल्म में इंडियन इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के चीफ अजय सान्याल की कहानी दिखाई गई है, जो एक खतरनाक आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने का प्लान बनाते हैं और  पाकिस्तान से इसे ऑपरेट करते है. अजय इस मिशन को पूरा करने के लिए पंजाब के एक 20 साल के लड़के को चुनते हैं, जो बदले की भावना से किए गए एक अपराध के लिए जेल में बंद होता है. बता दें कि  फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), सारा अर्जुन (Sara Arjun), आर माधवन (R Madhavan) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) जैसे बेहतरीन कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं.  फिल्म ‘धुरंधर’ का रनटाइम 3 घंटे 34 मिनट 1 सेकेंड है. इसमें 4 मिनट का एक पोस्ट क्रेडिट सीन दिखाया जाएगा, जो अगले पार्ट का बेस है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?