संबंधित खबरें
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
India News (इंडिया न्यूज़),Badshah, दिल्ली: फेमस इंडियन रैपर बादशाह की कुछ दिन पहले रिलीज हुए एक एल्बम सनक के गाने पर विवाद की स्थिति गहरा गई थी। जिसके बाद महाकाल मंदिर के पुजारी और कई भक्तों ने गाने में अश्लील शब्दों के साथ भोलेनाथ का नाम उपयोग करने का आरोप बादशाह पर लगाया था। साथ ही उन्होंने गाने से भगवान का नाम हटाने और माफी मांगने की मांग रखी थी। जिसके बाद बादशाह ने माफी मांगी है।साथ ही चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी उज्जैन सहित अन्य शहरों में बादशाह के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाएगी।
जब इस मामले ने तुल पकड़ना शुरू किया। तब बादशाह बैकफुट पर आ गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखते हुए माफी मांगी। बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखते है,’मेरी जानकारी में आया कि मेरी हालिया रिलीज में से एक सनक ने कुछ लोगों की भावनाएं आहत की हैं। मैं कभी भी जानबूझकर या अनजाने में किसी को ठेस नहीं पहुंचाऊंगा।”मैं अपनी आर्टिस्टिक क्रिएशन और म्यूजिकल कंपोजीशन को बहुत ईमानदारी के साथ आपतक पहुंचाता हूं।
हाल में हुई घटना के बाद मैंने इस बारे में ठोस कदम उठाते हुए अपने गानों के कुछ हिस्सों को बदला है और सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नए वर्जन के साथ पुराने वर्जन को बदल दिया है, ताकि कोई और इससे आहत न हो।’रिप्लेसमेंट में थोड़ा समय लगेगा, जिसके बाद नया वर्जन रिलीज हो जाएगा। मैं सभी से विनम्र निवेदन करता हूं कि तब तक थोड़ा धैर्य रखें और उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने अनजाने में ठेस पहुंचाई है। मेरे फैंस मेरे लिए सबसे बड़ा सपोर्ट हैं और इसीलिए मैं उनको सबसे ज्यादा तवज्जो देता हूं।
View this post on Instagram
महाकाल मंदिर के वरिष्ठ पुजारी ने कहा था कि हिंदू सनातन में छूट का दुरुपयोग किया जा रहा है। साधु संत कथा वाचक सभी ऐसी चीजों पर मौन है। फिल्म स्टार हो या काया भगवान के नाम पर अश्लीलता फैलाने का कोई अधिकार नहीं। देश भर में एक साथ उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। अगर ऐसा चलता रहा तो हर कोई सनातन धर्म को गलत ढंग से पेश करता रहेगा। हम उसकी निंदा करते हैं और विरोध जताते हैं।
2 मिनट 15 सेकंड के गाने में 40 सेकंड बाद शब्द है। कभी सेक्स तो कभी ज्ञान बांटता फिरूं… इसके बाद अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए गाने के बोल हिट पर हिट में मारता फिरूं… तीन-तीन रात में लगातार जागता, भोलेनाथ के साथ मेरी बनती है। इस गाने को सोशल मीडिया के यू-ट्यूब पर अब तक 18 मिलियन लोग देख चुके है। कई नामी हस्तियों ने इस गाने पर रील बनाई है। गाना काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन इस गाने से अब शिव भक्त नाराज हैं।
Also Read: भाईजान के बचाव में उतरीं राखी सावंत,कहा- ले लो मेरी जान…
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.