India News (इंडिया न्यूज़), Rashmika Mandanna, दिल्ली: 5 अप्रैल को, द गर्लफ्रेंड नाम के रश्मिका के नए प्रोजेक्ट के मेकर्स ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर नेशनल क्रश को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक्ट्रेस की विशेषता वाले दो पोस्टर साझा किए। पोस्टर को अपने अकाउंट पर साझा करते हुए मेकर्स ने लिखा, “उसकी आंखें मुस्कुराने से पहले मुस्कुराती हैं। और वे ऐसे शब्द बोलते हैं कि वह जीत गई।’ पेश है #गर्लफ्रेंड। नेशनल क्रश, हमेशा खुश रहने वाली @iamRashmika को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

  • द गर्लफ्रेंड का नया पोस्टर रिलीज
  • कॉलेज की लाइब्रेरी में दिखी एक्ट्रेस

Sushmita Sen: एक्स के साथ दोस्ती पर सुष्मिता सेन का रिएक्शन, कही ये बात

द गर्लफ्रेंड का नया पोस्टर रिलीज

पोस्टर में, रश्मिका अपने हाथों में एक पेन पकड़े हुए नजर आ रही हैं, जिसमें कॉलेज की लाइब्रेरी का एक सीन दिखाया गया है। दूसरी तस्वीर में रश्मिका कंधे पर बैग लटकाए अपने कॉलेज के गलियारे में खड़ी नजर आ रही हैं। फिल्म को राहुल रवींद्रन ने डायरेक्ट किया है और इसे अल्लू अरविंद, श्रीनिवास कुमार और धीरज मोगिलिनेनी ने अपने बैनर गीता आर्ट्स, मास मूवी मेकर्स और धीरज मोगिलिनेनी एंटरटेनमेंट के संयुक्त उद्यम में बनाया है। पोस्टर के मुताबिक, आगामी फिल्म क्रमशः तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में अखिल भारतीय रिलीज होगी।

Vijay Deverakonda को इस नाम से बुलाती हैं Rashmika Mandanna, एक्टर की खराब आदत का किया खुलासा