India News (इंडिया न्यूज़), Animal , दिल्ली: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म एनिमल्स को देखने के लिए इसके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबर थी कि यह फिल्म पहले 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है लेकिन इसके पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के चलते मेर्क्स ने इसकी रिलीज डेट को बढ़ाकर 1 दिसंबर कर दिया है। इसी बीच फिल्म के मेकर्स इसके प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। अब खबर है की इस फिल्म के निर्माता 28 सितंबर को इस फिल्म के टीज़र को रिलीज करने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म से जुड़े कें किरदारों के फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी हो चुके हैं। सबसे पहले रणबीर फिर अनिल कपूर और रश्मिका मंडाना का।
कब होगा इसका टीजर रिलीज
साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंडाना इस फिल्म एनिमल में लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनका नाम गीतांजलि है। जिसका पहला पोस्टर आज रिलीज हो चुका है। इस लुक में रश्मिका मंडाना एक लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही है, तो वही उनके माथे पर एक टीका लगा हुआ है। और वह मुस्कुराती दिख रही है। इस पोस्टर को रिलीज करते हुए इस फिल्म के मेर्क्स ने बताया की फिल्म का टीजर 28 सितंबर को रिलीज होगा।
अलग-अलग भाषाओं में होगी फिल्म रिलीज
बता दे कि ये फिल्म का प्री टीचर ऑलरेडी रिलीज किया जा चुका है। जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है। ये फिल्म संदीप रेड्डी वांगा की पन इंडिया मूवी होने वाली है। जिसे मेर्क्स हिंदी के अलावा भी और कई भाषाओ में जैसे तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम में रिलीज करने वाले हैं। इसके अलावा बता दे कि संदीप रेड्डी वांगा की पिछली फिल्म अर्जुन रेड्डी को भी तीन अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया था। जिसके बाद ये फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी।