India News (इंडिया न्यूज़), Raveena Tandon , दिल्ली: अब तक की सबसे शानदार अभिनेत्रियों में से रवीना टंडन ने भी अपनी जगह बनाई हैं। ये एक्ट्रेस दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। रवीना टंडन ने अपने करियर में मोहरा, दिलवाले, अंदाज़ अपना अपना और अन्य जैसी कई सुपर-हिट फिल्में बॅालीवुड इंडस्ट्री को दी हैं। अपने करियर के इस सफर में एक्ट्रेस ने काफी उतार-चढ़ाव का सामना किया हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के अलावा डाउन साउथ में भी काम किया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी यात्रा और विभिन्न सफल फिल्मों में अपनी एहम भुमिका के बारे में बात की थी।
बॅालीवुड में राजनीति को लेकर रवीना ने कहीं ये बात
अपने एक इंटरव्यु के दौरान रवीना ने अपनी खोई हुई भूमिकाओं और समूहों के बारे में बात की, अपने जीवन के संघर्षो के बारे में बात करते हुए एकट्रेस कहती हैं की “मैंने हमेशा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में विश्वास किया है क्योंकि यह आपके अंदर सर्वश्रेष्ठ को सामने लाता है। लेकिन मैं कट्टर इंसान नहीं हूं, कोई यह नहीं कह सकता कि रवीना ने मुझे किसी प्रोजेक्ट से निकलवा दिया या रवीना ने किसी न्यूकमर के साथ काम करने से मना कर दिया। मैंने कभी उस तरह की राजनीति और गुटबाजी नहीं की, लेकिन दूसरों ने मेरे खिलाफ ‘खुले तौर पर’ राजनीति की है।’ उन्होंने कहा, मुझे डेविड धवन और गोविंदा के साथ साजन चले ससुराल करना था और उन्होंने मुझे यह बाद में बताया। मैंने विजयपथ भी साइन कर ली थी, लेकिन मुझसे फिल्म छूट गई।”
‘मिस एरोगेंट’ कहे जाने पर रवीना का बयान
इसी इंटरव्यू में रवीना ने उस दौर को भी याद किया जब 1990 के दशक के मशहूर पत्रकार उनके प्रति ‘बुरा’ व्यवहार कर रहे थे। उसने एडीटर, द्वारा शरीर-शर्मिंदा, फूहड़-शर्मिंदा और नाम पुकारे जाने का खुलासा किया। उन्होंने बताया की, “आजकल उनमें से कुछ महिला संपादक नारीवादी कार्ड खेलती हैं। लेकिन, मैं जानती हूं कि वे उस समय कितने बुरे थे। ये वही लोग हैं जिन्होंने मुझे फूहड़-शर्मिंदा, शारीरिक-शर्मिंदा और बुरा-भला कहा था । मुझे अमेजोनियन, थंडर थाईज़ और मिस एरोगेंट जैसी कई चीज़ों से बुलाया गया।”
रवीना टंडन का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार वन फ्राइडे नाइट में नजर आई थीं, जिसका प्रीमियर जियो सिनेमा पर रिलीज हुआ था। उनकी आगामी रिलीज़, घुड़चड़ी, एक रोमांटिक कॉमेडी है जो कल यानी 29 सितंबर को रिलीज़ की जाएगी। इसके अलावा, एक्ट्रेस अक्षय कुमार, संजय दत्त, लारा दत्ता और कई दिग्गजो के साथ, वेलकम टू द जंगल, वीकलकम फ्रेंचाइजी की तीन कड़ी में एक एहम रोल में नजर आएगी।
ये भी पढ़े-
- Munmun Dutta Birthday: मारपीट से लेकर यौन शोषण के मामलों से बटोरी सुर्खियां, मुनमुन की जिंदगी में रही उथल पुथल
- Chandramukhi 2 leaked online: थिएटर में लगते ही लीक हुई कंगना की फिल्म, क्या कमाई पर पढ़ेगा असर