Live
Search
Home > मनोरंजन > भोजपुरी > भोजपुरी के वो सपरस्टार, जिन्होंने बॉलीवुड में उड़ा गर्दा, बना डाला सबको अपना दीवाना

भोजपुरी के वो सपरस्टार, जिन्होंने बॉलीवुड में उड़ा गर्दा, बना डाला सबको अपना दीवाना

Bhojpuri Actor Who Crossed Over To Bollywood: भोजपुरी के कई सुपरस्टार ऐसे है, जिन्होंने अपनी दमदारा अदाकारी से बॉलीवुड में भी गर्दा उड़ाया है और हिंदी फिल्मों के लवर्स के दिलों में भी अपनी जगह बनाई है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 2, 2026 20:57:44 IST

Bhojpuri Actor Who Crossed Over to Bollywood: आज के समय में भोजपुरी इंडस्ट्री सिर्फ यूपी–बिहार तक सीमित नहीं रही है, बल्कि देश से लेकर विदेश तक फैल गई है. भोजपुरी गानों से लोकर अब लोग भोजपुरी फिल्मों को भी पसंद करने लगे गैं. वहीं भोजपुरी के कलाकारों ने भी बॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है और लोगों को अपना दिवाना बनाया है. किसी ने अपनी दमदार अदाकारी से हिंदी फिल्मों में गर्दा उड़ाया, तो किसी ने अपने रंगिन अंदाज से हिंदी फिल्म को गाना दिया और फिल्म को सुपरहिट बना दिया. आइये जानते है उन भोजपुरी स्टार्स के बारे में जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में उड़ा गर्दा और चलाया अपाना जादू

रवि किशन (Ravi Kishan)

एकेटर रवि किशन उन कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अलग पहचान बनाई है. रवि किशन ने साल 2003 में रिलीज हुई  सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में एक्टर का ज्यादा बड़ा रोल नहीं था, लेकिन जीतना था वो खास था. इस फइल्म के बाद  रवि किशन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया और अपनी अदाकारी से लोगों को दीवाना बनाया. एक्टर रवि किशन इस बात का सबूत हैं कि  रीजनल सिनेमा से उठकर भी बॉलीवुड में लंबी पारी खेली जा सकती है. 

मनोज तिवारी (Manoj Tiwari)

भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमय एक्टर और सिंगर मनोज तिवारी ने भी बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘देशद्रोही’ से मनोज तिवारी ने हिंदी फिल्मों में कदम रखा था. लेकिन एक्टर को असली पहचानअनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से मिली थी, इस फिल्म में मनोज तिवारी ने एक सख्त और रॉ गैंगस्टर का किरदार निभाया और एक्टर की अदाकीर को काफी पसंद किया गया था. मनोज तिवारी का भोजपुरी से बॉलीवुड तक का सफर यह बताता है कि एक लोकल स्टार भी कंटेंट बेस्ड सिनेमा के दम पर बॉलीवुड का स्टार बन सकता है.

पवन सिंह (Pawan Singh)

भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह भी इस दौड़ में किसी से पीछे नहीं है, उन्होंने अपने करियर में 150 से ज्यादा फिल्में और अनगिनत सुपरहिट गाने दिये हैं. अब म्यूजिक के जरिए पवन सिंह ने बॉलीवुड में एंट्री मारी है. एक्टर ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ के लिए गाना “आई नहीं” गाया था, जो सुपरहिट साबित हुआ था और अब यह गाना हर शादी पार्टी की जान है. पवन सिंह के इस गाने ने साबित किया की भोजपुरी 

शुभी शर्मा (Shubhi Sharma)

भोजपुरी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी की वजह से जानी जाने वाली शुभी शर्मा ने भी बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है. उन्होंने ‘वेलकम बैक’ जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्म में डांस नंबर किया है और लोगों का खूब दिल जीता है भले ही एक्ट्रेस को बॉलीवुड में इतनी पहचान नहीं मिली, लेकिन इस डांस नंबर ने एक्ट्रेस को  मेनस्ट्रीम के लोगों तक पहुंचाया और यह साबित किया की भोजपुरी एक्ट्रेस भी बॉलीवुड के ग्लैमर में फिट होती है

MORE NEWS

 

Home > मनोरंजन > भोजपुरी > भोजपुरी के वो सपरस्टार, जिन्होंने बॉलीवुड में उड़ा गर्दा, बना डाला सबको अपना दीवाना

Archives

More News