ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Ravindra Mahajani Suicide: मराठी फिल्मों के विनोद खन्ना कहें जाने वाले रवींद्र महाजनी ने 77 साल की उम्र की आत्महत्या

Ravindra Mahajani Suicide: मराठी फिल्मों के विनोद खन्ना कहें जाने वाले रवींद्र महाजनी ने 77 साल की उम्र की आत्महत्या

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : July 15, 2023, 10:55 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Ravindra Mahajani Suicide: मराठी फिल्मों के विनोद खन्ना कहें जाने वाले रवींद्र महाजनी ने 77 साल की उम्र की आत्महत्या

Ravindra Mahajani Suicide

India News (इंडिया न्यूज़), Ravindra Mahajani Suicide, दिल्ली: मराठी फिल्म इंटस्ट्री का जाने माने एक्टर रवींद्र महाजनी ने आत्महत्या कर ली है। 77 साल के रवींद्र महाजनी ने अपने फ्लैट में आत्महत्या की। बता दें की एक्टर गशमीर महाजनी के पिता रवींद्र महाजनी पिछले काफी समय से तालेगांव दाभाड़े के पास तालुका के अंबी गांव में रह रहे थे। कुछ दिनों में जब आसा पास के लोगो को उनके घर से बदबू आमे लगी तो पुलिस को बोलाया गया। जिसमें रवींद्र महाजनी घर में मृत मिले थे।

वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि महाजनी की मौत करीब तीन दिन पहले हुई होगी और पड़ोसियो को फ्लैट से स्मैल आने के बाद ही पता चल पाया। अब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घर का दरवाजा तोड़ा, जहां महाजनी को मृत पाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रवींद्र महाजनींनी लेक गश्मीरबरोबर 'या' चित्रपटांमध्ये केलं होतं काम; हिंदी  सिनेमाचाही समावेश | Ravindra Mahajani worked with son gashmeer mahajani in  panipat carry on maratha ...

रवींद्र, मराठी इंडस्ट्री के विनोद खन्ना

70 से 80 के दशक के बीच रवींद्र महाजनी ने कई शानदार फिल्मों में काम किया था। हालांकि शुरुआती करियर में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब खर्चा चलाने के लिए उन्हें टैक्सी तक चलानी पड़ी थी। इतना ही नहीं रवींद्र के लुक्स की वजह से उन्हें मराठी फिल्म इंडस्ट्री का विनोद खन्ना कहा जाता था। वहीं अपनी फिल्म ‘देवता ग्रामीण’ को लोगों ने काफी पसंद जिससे कि उनको पहचान मिली। इसके अलावा महाजनी ने ‘मुंबाइचा फौजदार’, ‘जूनज’ और ‘कलात नकलत’ जैसी फिल्मों में भी शानदार अभिनेय दिखाया है। साल 1987-1988 तक उन्हें कई मराठी फिल्में भी बनाईं थी।

एक्टर गशमीर महाजनी के पिता थे रवींद्र महाजनी

मराठी इंडस्ट्री के शानदार एक्टर गशमीर महाजनी उनके बेटे है। वहीं उनकों स्टाप प्लस के सीरियल इमली में देखा गया था, जिसमें उनके साथ सुंबुल तौकीर नज़र आईं थीं। इसके अलावा गशमीर ने रिएलिटी शो झलक दिखला जा-10 में अपने शानदार डांसिंग मूव्स से सभी भी सभी को हैरान कर दिया था। गशमीर एक्टिंग के अलावा कोरियोग्राफर और थिएटर डायरेक्टर भी हैं। वहीं उनको कैरी ऑन मराठा, दूनागिरी का राज जैसी मराठी फिल्मों में काम करते हुए देखा गया है।

 

ये भी पढे़: मीना कुमारी के किरदार में नजर आएंगी यह एक्ट्रेस, हीट फिल्मों की लगा चुकी है लाइन

Tags:

Gashmeer Mahajanimarathi news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT