संबंधित खबरें
Chhaava Trailer: 'फाड़ देंगे मुगलों की छाती', मौत के घुंघरू पहनकर नाचे Vicky Kaushal, रूह कंपा देंगे ये 4 सीन
'मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा', बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी ने खोला मुंह, खानदान के बारे में ये क्या बोल गए?
पहले भगवा पहन कर Dakota Johnson बन गईं देसी गर्ल, अब 50 Shades Of Grey की हसीना बॉयफ्रेंड संग पब्लिक में हुई रूमानी
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
India News (इंडिया न्यूज़), Manish Malhotra Reached Delhi For Parineeti-Raghav Engagement, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) आज अपनी सगाई की तैयारियों में बिजी हैं। बता दें कि इस कपल की सगाई आज दिल्ली में होने वाली हैं। परीणिती चोपड़ा की सगाई में हिस्सा लेने के लिए उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और मशहूर फैशन डिजानर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) भी दिल्ली पहुंच चुके है। अब दिल्ली पहुंचते ही मनीष मल्होत्रा की फोटो और वीडियो एयरपोर्ट पर मौजूद पैपराजी ने कैमरे में कैद कर लीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि इस दौरान मनीष मल्होत्रा को देखते ही एक पैपराजी ने एक्ट्रेस की इंगेजमेंट ड्रेस को लेकर सीधा सवाल कर डाला। पैप्स ने मनीष मल्होत्रा से सवाल करते हुए पूछा, “किस रंग का कपड़ा पहन रही हैं परिणीति।” ये सवाल सुनकर मनीष मल्होत्रा के भी होश उड़ गए।
शुरू में हैरानी जताने के बाद उन्होंने इशारे में “पता नहीं” का रिएक्शन दिया। अब ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच रहा हैं, जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया।
राघव चड्ढा को डेट करने और शादी की खबरों के बीच बीते दिनों परिणीति चोपड़ा कई बार फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा के घर स्पॉट हुई थीं। इसके बाद खूब कयास लगे थे कि वो अपनी शादी और सगाई की तैयारियों में बिजी हैं। रिपोर्ट्स आने लगी कि अदाकारा मनीष मल्होत्रा की ही डिजायनर ड्रेस अपनी सगाई में पहनने वाली हैं।
#priyankachopra arrives in Delhi to attend #ParineetiChopra engagement ceremony with #RaghavChaddha pic.twitter.com/AM4O46D5zH
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) May 13, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आप नेता राघव चड्ढा अपनी सगाई में फैशन डिजायनर पवन सचदेवा की ड्रेस पहनने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वो सगाई में अचकन पहनने वाले हैं। बता दें कि राघव और परिणीति ने एक साथ लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की है। दोनों कथित तौर पर लंबे वक्त से दोस्त हैं और दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते हैं। अब इनकी दोस्ती शादी के बंधन में तब्दील होने वाली है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.