Satish Kaushik Death Controversy: बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक की मौत के मामले में साजिश के आरोपों को लेकर हडकंप मचा हुआ है। एक महिला ने सतीश कौशिक की मौत को लेकर अपने कारोबारी पति विकास मालू की भूमिका पर संदेह जताया है। महिला ने दिल्ली पुलिस को दी शिकायत में यह दावा किया है कि सतीश कौशिक से उनके दोस्त विकास मालू ने इन्वेस्टमेंट के लिए 15 करोड़ रुपए लिए थे। इसे लेकर अब सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक का बयान सामने आया है।
सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक ने एक बातचीत के दौरान कहा, “उनके पति होली की पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली में मौजूद थे। जहां उन्होंने अपने दोस्त और बिजनेसमैन विकास मालू के फॉर्म हाउस पर होली खेली। विकास और सतीश काफी अच्छे दोस्त थे और कभी भी लड़ाई नहीं करते थे। विकास खुद बहुत अमीर हैं और उनको किसी और के धन की कोई जरूरत नहीं होगी।”
उन्होंने आगे कहा, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जैसा खुलासा हुआ है कि सतीश की मौत 98 परसेंट हार्ट ब्लॉकेज की वजह से हुई है। उनके सैंपल में कोई दवा नहीं थी। पुलिस ने सब कुछ वैरीफाई कर लिया है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वह महिला ये दावा कैसे कर सकती है उनको ड्रग्स दिया गया था और उनकी हत्या की गई थी। मेरे पति के गुजर जाने के बाद उन्हें बदनाम करने की साजिश क्यों कर रही है। उसका कुछ एजेंडा है क्योंकि उसे अपने पति से पैसा चाहिए। मेरा अनुरोध है कि प्लीज वह ऐसा खेल न खेले।”
दरअसल, विकास मालू की दूसरी पत्नी ने दिल्ली पुलिस से शिकायत में ये दावा किया है कि सतीश कौशिक के निधन से पहले उनके पति कारोबारी विकास मालू और उनके बीच 15 करोड़ रुपये को लेकर विवाद हुआ था। सतीश कौशिक को विकास मालू 15 करोड़ रुपये वापस नहीं करना चाह रहे थे। जिसके चलते उसने सतीश कौशिक को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी।
Also Read: महंगाई ने निचोड़ा लोगों की किचन का बजट, गर्मी शुरू होते ही दिल्ली में बढ़े नींबू के दाम
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…