Satish Kaushik Death Controversy: बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक की मौत के मामले में साजिश के आरोपों को लेकर हडकंप मचा हुआ है। एक महिला ने सतीश कौशिक की मौत को लेकर अपने कारोबारी पति विकास मालू की भूमिका पर संदेह जताया है। महिला ने दिल्ली पुलिस को दी शिकायत में यह दावा किया है कि सतीश कौशिक से उनके दोस्त विकास मालू ने इन्वेस्टमेंट के लिए 15 करोड़ रुपए लिए थे। इसे लेकर अब सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक का बयान सामने आया है।
सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक ने एक बातचीत के दौरान कहा, “उनके पति होली की पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली में मौजूद थे। जहां उन्होंने अपने दोस्त और बिजनेसमैन विकास मालू के फॉर्म हाउस पर होली खेली। विकास और सतीश काफी अच्छे दोस्त थे और कभी भी लड़ाई नहीं करते थे। विकास खुद बहुत अमीर हैं और उनको किसी और के धन की कोई जरूरत नहीं होगी।”
उन्होंने आगे कहा, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जैसा खुलासा हुआ है कि सतीश की मौत 98 परसेंट हार्ट ब्लॉकेज की वजह से हुई है। उनके सैंपल में कोई दवा नहीं थी। पुलिस ने सब कुछ वैरीफाई कर लिया है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वह महिला ये दावा कैसे कर सकती है उनको ड्रग्स दिया गया था और उनकी हत्या की गई थी। मेरे पति के गुजर जाने के बाद उन्हें बदनाम करने की साजिश क्यों कर रही है। उसका कुछ एजेंडा है क्योंकि उसे अपने पति से पैसा चाहिए। मेरा अनुरोध है कि प्लीज वह ऐसा खेल न खेले।”
दरअसल, विकास मालू की दूसरी पत्नी ने दिल्ली पुलिस से शिकायत में ये दावा किया है कि सतीश कौशिक के निधन से पहले उनके पति कारोबारी विकास मालू और उनके बीच 15 करोड़ रुपये को लेकर विवाद हुआ था। सतीश कौशिक को विकास मालू 15 करोड़ रुपये वापस नहीं करना चाह रहे थे। जिसके चलते उसने सतीश कौशिक को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी।
Also Read: महंगाई ने निचोड़ा लोगों की किचन का बजट, गर्मी शुरू होते ही दिल्ली में बढ़े नींबू के दाम
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…