viral saare Look : बॉलीवुड और फैशन का गहरा रिश्ता है और जब बात ‘लाल साड़ी’ की हो, तो ग्लैमर का लेवल और भी बढ़ जाता है. दीपिका पादुकोण से लेकर अनन्या पांडे तक, इन हसीनाओं ने अलग-अलग मौकों पर लाल साड़ी पहनकर ऐसी बिजली गिराई कि फैंस देखते रह गए.
दीपिका पादुकोण का रॉयल अंदाज दीपिका पादुकोण जब भी साड़ी पहनती है, तो उनकी रॉयल्टी साफ झलकती है उन्होंने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान गहरे लाल रंग की सिल्क साड़ी पहनी थी. स्लीक जूड़ा और भारी गहनों के साथ उनका यह लुक आज भी सादगी और खूबसूरती की सबसे बड़ी मिसाल माना जाता है.
जाह्नवी कपूर का ‘परम सुंदरी’ अवतार जाह्नवी कपूर ने अपनी फिल्म के प्रचार के दौरान लाल रंग की शिफॉन साड़ी पहनकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. उनका यह ‘देसी वाइब’ फैंस को बहुत पसंद आया. जाह्नवी ने इस लुक को मिनिमल मेकअप के साथ रखा, जिससे उनकी नेचुरल खूबसूरती और निखर कर सामने आई.
श्रद्धा कपूर की सादगी और ग्लैमर फिल्म ‘स्त्री 2’ के बाद श्रद्धा कपूर की लोकप्रियता सातवें आसमान पर है. उन्होंने ‘ठुमकेश्वरी’ गाने में लाल साड़ी पहनकर अपनी चुलबुली और ग्लैमरस इमेज का परफेक्ट तालमेल दिखाया. श्रद्धा के इस लुक ने यंग लड़कियों के बीच लाल साड़ी का क्रेज फिर से बढ़ा दिया है.
अनन्या पांडे का मॉडर्न टच अनन्या पांडे ने पारंपरिक लाल साड़ी को एक आधुनिक ट्विस्ट दिया. उन्होंने मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई लाल रंग की नेट वाली साड़ी पहनी थी, जिसमें वे बेहद स्टनिंग लग रही थी. उनका यह लुक दिवाली पार्टी के दौरान खूब चर्चा में रहा था.
आलिया भट्ट का एलिगेंट लुक आलिया भट्ट ने कई मौकों पर लाल साड़ी को अपनी पसंद बनाया है. फिल्म प्रमोशन के दौरान पहनी गई उनकी लाल बांधनी साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. आलिया का यह अंदाज उन लोगों के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है जो पारंपरिक कपड़ों में भी कंफर्टेबल रहना चाहते है.
दिशा पाटनी का बोल्ड लुक दिशा पाटनी अपने बोल्ड और फिट अंदाज के लिए जानी जाती है उन्होंने एक इवेंट में लाल रंग की सेक्विन (sequin) साड़ी पहनी थी, जिसमें वे काफी हॉट लग रही थी दिशा ने इस लुक के साथ अपने बालों को खुला रखा, जिससे उनका स्टाइल और भी निखर गया.
अहसास चन्ना का क्लासी स्टाइल डिजिटल वर्ल्ड की मशहूर स्टार अहसास चन्ना ने भी लाल साड़ी में अपनी खूबसूरती का जादू बिखेरा. उन्होंने एक फोटोशूट के लिए प्लेन लाल साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज कैरी किया था. अहसास का यह लुक सादगी और क्लास का बेहतरीन उदाहरण है.