India News (इंडिया न्यूज़) Rekha And Amitabh: रेखा और अभिताभ के अफेयर के किस्से तो सभी ने सुने हैं और 80 के दशक में इनका प्यार परवान चढ़ा लेकिन अंत अच्छा नहीं हुआ। दोनों आज बिल्कुल अलग जिंदगी जीते हैं। जहां अमिताभ अपनी पत्नी, बच्चों और पोते-पोतियों के साथ खुशहाल जिंदगी जीते हैं, वहीं रेखा 68 साल की उम्र में भी अकेली रहती हैं। इन दोनों के बारे में कई कहानियां हैं। 80 के दशक में अखबारों और मैगजीनों के पन्ने रेखा और अमिताभ के किस्सों से भरे रहते थे, लेकिन उनके रिश्ते से जुड़ी एक घटना का जिक्र कम ही होता था, वो है जब अमिताभ ने एक डांसर के लिए रेखा पर हाथ उठा दिया था।

जब रेखा पर आया बिग ब का दिल

भारतीय सिनेमा में सबसे प्रसिद्ध प्रेम कहानियों में से एक दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और सदाबहार अभिनेत्री रेखा की है। जया बच्चन से शादी और दो बच्चों के बावजूद बिग बी का दिल रेखा पर आ गया था। वहीं, रेखा एक शादीशुदा शख्स और अपने दो बच्चों के पिता के साथ रिलेशनशिप में आने से भी नहीं हिचकिचाईं। एक समय ये दोनों काफी करीब थे बताया जाता है कि दोनों करीब पांच साल तक साथ थे लेकिन दोनों के बीच जया बच्चन थीं इस वजह से उनकी प्रेम कहानी सफल नहीं रही और आखिरकार दोनों को अलग होना पड़ा।

एक ईरानी डांसर के साथ हुए थे अफेयर के चर्चे

80 के दशक में भी बिग बी और रेखा की खबरें हमेशा सबका ध्यान खींचती थीं लेकिन उसी समय अमिताभ बच्चन के एक खूबसूरत ईरानी डांसर के साथ रिश्ते की खबर फैल गई। यहां तक कि खबरों में ये भी कहा गया कि बिग बी को इस खूबसूरत ईरानी डांसर से प्यार हो गया है। उस बेहतरीन ईरानी डांसर ने बिग बी के साथ उनकी फिल्म लावारिस में काम किया था।

जब रेखा पहुंचीं अमिताभ के सेट पर

इसके बाद यह खबर रेखा के कानों तक पहुंच गई जब उन्हें ये खबर मिली तो वह सदमे में आ गईं। रेखा को लगा कि बिग बी ने उन्हें धोखा दिया है, ऐसे में वह अमिताभ बच्चन से बात करने और सारी गलतफहमियां दूर करने के लिए उनके पास पहुंच गईं। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि अमिताभ बच्चन ने रेखा को थप्पड़ मार दिया।

अमिताभ के इस व्यवहार से रेखा काफी सदमे में थीं उन्होंने फिल्म सिलसिला में काम करने से इनकार कर दिया, लेकिन निर्देशक यश चोपड़ा ने किसी तरह रेखा को अमिताभ जया के साथ काम करने के लिए मना लिया, जो उनके जीवन की सबसे यादगार फिल्मों में से एक बन गई।

Also read: Jawan 2: एटली ने शाहरुख खान के साथ ‘जवान 2’ बनाने के लिए भरी हामी, कहा- मैं अगला पार्ट जरूर लेकर आऊंगा यदि…