India News (इंडिया न्यूज़), Rekha Videoदिल्ली: बॉलीवुड में 90 की दशक की दिग्गज अभिनेत्री रेखा जहां भी जाती है। अपनी अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बना ही लेती है। रेखा अब फिल्मों में कम ही नजर आती है लेकिन वह अपनी पब्लिक इवेंट्स में जाकर लोगों को अपनी खूबसूरती जरूर दिखाई है। जिसकी वजह से वह हर जगह छाई रहती हैं ।ऐसे ही बुधवार को रेखा को एक इवेंट के दौरान सपोर्ट किया गया जहां का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इवेंट में ग्रे कलर की आउटफिट में रेखा बेहद खूबसूरत लग रही थी। वही वायरल वीडियो में रेखा पैपरैजी को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रही है।

रेखा का वीडियो हुआ वायरल

बता दे कि बुधवार की रात मुंबई में ग्लोबल स्पा अवार्ड को होस्ट किया गया। इस अवॉर्ड फंक्शन में रेखा, जरीन खान, वाणी कपूर, मानुषी छिल्लर और रणदीप हुड्डा जैसे कलाकारों को देखा गया। वही इवेंट में सभी की नजरों को रेखा ने अपनी तरफ रोक लिया।

पैपराजी को मारा थप्पड़

ऐसे में रेखा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह इवेंट से बाहर निकलते समय पैपरैजी से घिर चुकी है। तब पैपरैजी द्वारा उनकी तस्वीर खींची जा रही है। जिस दौरान रेखा ने मस्ती करते हुए पैपराजी में मौजूद एक व्यक्ति के गालों पर प्यार से थप्पड़ मार दिया।

वही रेखा से थप्पड़ खाने के बाद पैपराजी का रिएक्शन देखने वाला था। वह खुशी से ब्लश करने लगे। इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा। जिस पर फैंस ढेर सारा प्यार लुटाते हुए कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘बंदा तो बहुत खुश हो गया’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘कितनी प्यारी है’

कैसा था रेखा का लुक

वही रेखा की लुक की बारे में बात करें तो उन्होंने इंडो वेस्टर्न साड़ी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर का सूट भी पहना हुआ था। रेखा ने हर बार की तरह अपने लुक को गजरे से कंप्लीट किया। वहीं इस आउटफिट में बेहद खूबसूरती से उन्होंने ज्वेलरी को भी पहना।

 

ये भी पढ़े: