India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav Bail, दिल्ली: रेव पार्टियों में सांप के जहर के सप्लाई करने के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बंद बिग बॉस ओटीटी-2 विनर एल्विश यादव की आज जिला न्यायालय में सुनवाई थी। हालाकी ये सुनवाई गुरुवार को होने थी। जो किन्हीं अन्य कारणों की वजह से नही हो पाई। अब आज एल्विश यादव की जमानत याचिका पर जिला न्यायालय के एसीजेएम की कोर्ट में सुनवाई की हैं। जिसमें यूट्यूबर को जमानत मिल गई हैं।

  • एल्विश यादव को मिली जमानत
  • वकिल ने बताया निर्दोष

अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए रवाना हुए आमिर खान के बेटे Junaid Khan, इस लुक मे हुए स्पॉट

दोस्त के कहने पर होती थी रेव पार्टी

बता दे की एल्विश के दोस्त विनय के कहने पर राहुल नाम का शख्स बुकिंग पर सांप और उनके जहर के साथ सपेरे की टोली लेकर रेव पार्टी में आता था। हालाकी पुलिस ने एनडीपीएस की 6 धाराओं को केस में बढ़ाया था जिसमें अब चार धारा एल्विश पर लगी रहेंगे। इन सब में ग्रेटर नोएडा कोर्ट के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी के कहा हम एल्विश यादव के साथ है। उनका कहना है कि एल्विश यादव निर्दोष है और उसने कुछ नहीं किया है वह जल्द ही बाहर आ जाएगा।

Kartik Aaryan ने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज संग मिलाया हाथ, थ्रिलर फिल्म में करेंगे काम

कोर्ट से मिली राहत

जिला न्यायालय में गुरुवार भी एल्विश यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं की थी। पुलिस ने धाराएं बढ़ाने की वजह से ऐसा हुआ। न्यायालय ने सुनवाई के लिए शुक्रवार तक तारीख टाल दी है। एल्विश के वकील दीपक भाटी ने बताया कि शुक्रवार को याचिका प्रसन्न ही होगी जिसमें मजबूती से उसका पक्ष रखा जाएगा। बता दें की फेमस होने के बाद से ही एलविश यादव के कारनामे बढ़ते ही चले गए। कुछ दिनों पहले उनकी लड़ाई एक यूट्यूब पर से हो गई थी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल होने लगा था।

क्या है पुरा मामला?

बता दें की 8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में FIR दर्ज की थी। वहीं इस केस में यूट्यूबर और बिग बॉस फेम एल्विश यादव का नाम भी सामने आया था। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ शामिल थे। पुलिस को राहुल नाम के पास 20ml जहर मिला था। वहीं एल्विश के खिलाफ जांच जोरो शोरो से चल रही थी।

Puneeth Rajkumar की बर्थ एनिवर्सरी पर इन सेलेब्स ने…

एल्विश ने दी थी सफाई

मामला सामने आने के बाद एल्विश ने अपनी सफाई देते हुए इंस्टा पर अपने फैंस के साथ एक वीडियो पोस्ट की थी। उन्होंने कहा था- मैं सुबह उठा। मैंने मीडिया में न्यूज देखी कि एल्विश यादव नशीले पदार्थ के बिजनेस में शामिल हैं। वो अरेस्ट हो गए हैं। मैं बता दूं कि मेरे खिलाफ जितने भी चीजें चल रही हैं। वो फेक हैं और मेरा इसमें कोई लेना देना नहीं है।

इसके साथ उन्होंने कहा की ”मुझे लेकर जो भी बातें की जा रही हैं, उसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है। आरोपों में मेरा नाम खराब न करें। मैं यूपी पुलिस के साथ सहयोग करने को तैयार हूं। मैं यूपी पुलिस और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन करना चाहता हूं कि इस चीज में अगर मेरे खिलाफ 1% भी आरोप साबित हुए, तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। मैं सबसे कहना चाहता हूं की प्लीज बिना किसी सबूत के मेरा नाम खराब करने की कोशिश ना करें। मेरा दूर-दूर तक इससे कोई वास्ता नहीं है।’

ठग Sukesh ने एक बार फिर Jacqueline पर लुटाया प्यार, एक्ट्रेस के टॉप 100 फैंस के लिए कही ये बात