India News (इंडिया न्यूज़) ,Nana Patekar , दिल्ली: बॅालीवुड इंडस्ट्री के उदय शैट्टी- नाना पाटेकर इन दिनो अपनी आगामी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर इन दिनों बॉलीवुड से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी राय देने से पिछे नहीं हट रहे हैं। बीते कुछ दिनों में उन्होनें पहले नसीरुद्दीन शाह, फिर शाहरुख पर अपने बयानों से वार किया था। और अब उन्होंने एक एक्टर के स्टारडम और लोगों की उसके प्रति दीवानगी के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं। नाना पाटेकर ने अपने इन्टरव्यु में कहा कि- “अब स्टार की फैन फॉलोइंग से लेकर उनका स्टारडम भी हफ्तेभर में ही बदल जाता है।”
दिलीप कुमार को हम भूल नहीं पाते- नाना पाटेकर
बातचीत के दौरान उन्होंने एक्टिंग के सभी लेजेंड्स से लेकर सुपरस्टारों को याद किया, जो इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनका स्टारडम अभी भी उनके फैंस के बीच बरकरार है। नाना पाटेकर ने कहा, “उस वक्त के स्टार्स आप देखो। दिलीप कुमार को हम भूल नहीं पाते, राज कपूर, देव आनंद साहब को हम भूल नहीं पाते। वो गुजर गए तो भी हम उनको भूल नहीं पाते।”
स्टारडम बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों से मापा जाता है- नाना पाटेकर
अभीनेता ने आज के एक्टर्स और उनके स्टारडम के बारे में बात करते हुए कहा कि आजकल स्टारडम बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों से मापा जाता है। “हमारे यहां आज कल हर हफ्ते में स्टार बदलता है। ये सब आंकडे़ हैं बस।” इसी सिलसिले में बातचीत करते हुए नाना ने ओटीटी के कलाकारों पर भी तीखें वार किए। उन्होंनें कही कि कैसे उनके जैसे कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच दिया गया है। ओटीटी के आने से, उनके जैसे कई स्टार्स, जो ‘शानदार एक्टर्स’ नहीं हैं, उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है।
ओटीटी पर नाना पाटेकर की राय
बातचीत में नाना पाटेकर ने आगे कहा, उस वक्त उन्हें मौका नहीं मिला था। उनके जैसे चेहरे ले के आए हुए लोगों को। जैसे ओम पुरी को चेहरा नहीं था, इरफान को कोई चेहरा नहीं था। उनका कोई चेहरा नहीं था, मनोज बाजपे को कोई चेहरा नहीं था। रघुबीर यादव को चेहरा नहीं था। अब नाना जैसे सभी सितारों को एक स्टेज मिल गया है, अपना हुनर दिखाने का। लोगो ने उनको पहचान लिया, और उन्हें अच्छा कहने लगे।’
ये भी पढ़े –
- परिणीति के हाथों में लगी राघव के नाम की मेहंदी, तस्वीर देख फैंस की बड़ी एक्साइटमेंट
- महिला आरक्षण बिल पर फिल्म जगत की नामी जानी महिलाओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया,आइए जानते हैं किसने क्या कहा?