संबंधित खबरें
बॉलीवुड की वो ऐसी 5 अश्लील फिल्में जिन्हे रिलीज़ से पहले ही कर दिया था बैन, लेकिन आज भी लोग देखते है इन्हे चोरी-छिपे!
Shahrukh के बिगड़ैल शहजादे का 'वो वाला' वीडियो हुआ वायरल, समीर वानखेड़े ने दिया ऐसा रिएक्शन, सुनकर किंग खान की बोलती हो गई बंद!
70 साल के एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, क्रिटिकल कंडीशन में हुए अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है हालत?
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'देवा' का पहला गाना 'भसड़ मचा' हुआ रिलीज, झूमने पर मजबूर कर देंगे एक्टर के डांस मूव्स
संगीत के सरताज इस सिंगर ने एक वादे की वजह से बीमार मधुबाला संग रचा ली थी शादी? 4 शादी होने के बावजूद भी बोले- 'औरतों को पहले…'
'चलो बुर्का पहनो', नमाज पढ़ो…', शाहरुख खान ने गुस्से से बौखलाकर पत्नी से कही ये बात, सुनकर परिवार के उड़ गए थे होश
India News (इंडिया न्यूज़), Republic Day 2024, दिल्ली: काजोल बॉलीवुड की अब तक की सबसे सफल और शानदार एक्ट्रेस में से एक हैं। गणतंत्र दिवस पर, उन्होंने अपने अच्छे पुराने दिनों को याद करने के लिए नई दिल्ली के कर्तव्य पथ से अपनी एक प्यारी पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।
75वें गणतंत्र दिवस पर काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट पुरानी तस्वीर साझा की। तस्वीर में DDLJ एक्ट्रेस को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ (पूर्व में राज पथ) पर दिखाया गया है। तस्वीर में वह मुस्कुरा रही हैं और अपनी सफेद टी-शर्ट दिखा रही हैं। कैप्शन में, काजोल ने लिखा: “उस दिन सड़क मेरी थी, और यह अच्छा लगा .. इसलिए, मैंने पूरी दुनिया पर अपना दावा करने का फैसला किया #flashbackfriday #goodolddays”
View this post on Instagram
24 जनवरी को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाया जाता है। इस मौके पर काजोल ने बेटी निसा के साथ एक दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की और एक दमदार मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा, “जब आपके पास एक लड़की होती है तो आप हमेशा सोचते हैं कि दुनिया उस पर क्या प्रभाव डालेगी? क्या वह अपने पुरुष समकक्षों के साथ खड़ी हो पाएगी और क्या दुनिया उसका समर्थन करेगी.. इस दिन आइए अपनी लड़कियों को इतना मजबूत बनाएं कि वे दुनिया की परवाह किए बिना अपने लिए खड़ी हो सकें और इस दुनिया को एक ऐसी जगह बनाने की पूरी कोशिश करें जहां उनकी बेटियां भी रह सकें फलेगा-फूलेगा.. आइए उस दिशा में काम करें। @nysadevgannn #nationalgirlchildday #shotbyyugdevgan”
When you have a girl you always wonder what will the world throw at her? Will she be able to stand with her male counterparts and will the world support her.. on this day let’s make our girls strong enough to stand up for themselves regardless of the world and do our best to make… pic.twitter.com/CNqWIuCCEv
— Kajol (@itsKajolD) January 24, 2024
वर्कफ्रंट की बात करें तो, काजोल को आखिरी बार साल 2023 में एंथोलॉजी फिल्म लस्ट स्टोरीज़ 2 के एक सेगमेंट में देखा गया था। उसी साल, उन्होंने लीगल थ्रिलर सीरीज़ द ट्रायल के साथ डिजिटल स्पेस में भी कदम रखा, जिसमें उन्होंने एक वकील का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस अगली बार कृति सेनन की पहली प्रोडक्शन फिल्म दो पत्ती और एक हॉरर फिल्म ‘मां’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान के साथ सरज़मीं भी कर रही हैं।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.