Live
Search
Home > मनोरंजन > भोजपुरी > Republic Day 2026: रंग दे बसंती, ये मेरा प्यारा इंडिया… इन भोजपुरी देशभक्ति गानों के बिना अधूरा है 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस का जश्न

Republic Day 2026: रंग दे बसंती, ये मेरा प्यारा इंडिया… इन भोजपुरी देशभक्ति गानों के बिना अधूरा है 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस का जश्न

Republic Day 2026, Bhojpuri Desh Bhakti Songs: भोजपुरी के देशतभक्ती गाने सिर्फ गाने नहीं बल्कि देश के प्रति भावना और भक्ति का प्रतीक है. अगर आप भी इस गणतंत्र दिवस के मौके देशभक्ति के रंग में रंगना चाहते हैं और आप भोजपुरी गानों के शौकीन हैं, तो आप पवन सिंह, खेसारी लाल और निरहुआ जैसे सुपरस्टार्स के इन देशभक्ति के गानों को सुन सकते हैं.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 20, 2026 13:12:54 IST

Mobile Ads 1x1

Bhojpuri Desh Bhakti Songs:  गणतंत्र दिवस जल्द ही आने वाला है, 26 जनवरी 1950 के दिन देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया। यह भारत के ऐतिहासिक क्षणों में गिना जाने वाला समय था। इसके बाद से हर साल 26 जनवरी के दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस गर्व और उत्साह से भरे मौके पर आज भी बहुत से लोग इस बेहद धुमधाम में सेलिब्रेट करते हैं. जगहो-जगहों पर आज के दिन तिरंगा लहरा जाता हैं और लोग देश भक्ति के गानें सुनते हैं. 

यूपी-बिहार में गणतंत्र दिवस के मौके पर सबसे ज्यादा भोजपुरी देशभक्ति गाने सुने जाते हैं जो काफी फेमस हैं. भोजपुरी के देशतभक्ती गाने सिर्फ गाने नहीं देश के प्रति भावना और भक्ति का प्रतीक है, जो इन गानों के बोल में साफ सुनाई पड़ती है. अगर आप भी इस गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति के रंग में रंगना चाहते हैं, तो यह भोजपुरी देशभक्ति गानों की लिस्ट आपके लिए है 

‘मेरी शान तिरंगा’ (Meri Shaan Tiranga)

2019 में रिलीज हुआ अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘मेरी शान तिरंगा’ देशभक्ति के जोश से भर है और भोजपुरी के सबसे पॉपुलर देशभक्ती गानों में से एक है. कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड नाम के यूट्यूब चैनल पर इस गाना अपलोड किया गया था. इस भोजपुरी देशभक्ति गाने के बोल रंजन अलबेला ने लिखे और म्यूजिक पंकज राय ने दिया है. गाने को डायरेक्टर एसके सिंह ने किया हैं. इस भोजपुपी देशभक्ति के गाने को आप इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर सुन सकते हैं, देशभक्ति के रंग में रंग सकते हैं. 

‘तिरंगा झुकने ना देंगे’ (Tiranga Jhukne Na Denge)

2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘बागी एक योद्धा’ का गाना ‘तिरंगा झुकने ना देंगे’ खेसारी लाल यादव के सबसे फेमस देशभक्ति गीतों में से एक है. इस भोजपुरी देशभक्ति गाने को  वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे और मधुकर आनंद ने दिया है. गाने को राजा हसन और मधुकर आनंद ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है. गाना के बोल इतने शादनाद हैं, कि सुनते ही आपके रोगटे खड़े हो जाएंगे और महौल गर्व और उत्साह से भरा हो जाएगा.

‘ये मेरा प्यारा इंडिया’ (Ye Mera Pyara India)

2020 में रिलीज हुआ दिनेश लाल यादव निरहुआ का गाना ‘ये मेरा प्यारा इंडिया’ देशभक्ति के उन गीतों में से एक है, जिन्हें आप भूलकर भी नहीं भूल सकते हैं, और एक बार जो इसे सुन ले तो, जुबान से ना उतरे. इस भोजपुरी देशभक्ति गाने को निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. गाने के  बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिए है

‘रंग दे बसंती’ (Rang De Basanti)

2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का टाइटल ट्रैक भोजपुरी के सबसे सुपरहिट भोजपुरी देशभक्ति के गीत में से ऐक है. इस गाने को मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने अपनी अवाज दी है. गाने के बोल प्यारे लाल ने लिखे है और म्यूजिक ओम झा ने दिया है. फिल्म में खेसारी लाल के बाहदुर जवान के किरदार में नजर आए हैं.

‘हमार देशवा महान’ (Hamar Deshwa Mahan)

2018 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म “मां तुझे सलाम” का सबसे फेमस देशभक्ति गीत ‘हमार देशवा महान’ गणतंत्र दिवस के मौके पर जोश को बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा हैं. इस भोजपुरी गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे है और म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है. गाने के बोल दिल को छू जाने वाले हैं.

MORE NEWS

 

Home > मनोरंजन > भोजपुरी > Republic Day 2026: रंग दे बसंती, ये मेरा प्यारा इंडिया… इन भोजपुरी देशभक्ति गानों के बिना अधूरा है 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस का जश्न

Archives

More News