Republic Day special : भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2026) मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. 26 जनवरी का यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व का अवसर होता है, क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था. इस राष्ट्रीय पर्व को खास बनाने के लिए देशभर में स्कूलों, कॉलेजों और सोसायटियों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर है. तिरंगा फहराने के साथ-साथ लोग देशभक्ति के गीतों और नृत्य के जरिए अपनी खुशी और देश के प्रति सम्मान जाहिर कर रहे है.
गणतंत्र दिवस के जश्न में देशभक्ति गीतों (Patriotic Songs) का अपना ही महत्व है. ‘ऐ मेरे वतन के लोगो’, ‘तेरी मिट्टी’ और ‘मां तुझे सलाम’ जैसे सदाबहार गाने हर किसी के भीतर जोश और देशप्रेम की भावना जगा देते है. ये गाने न केवल हमारे वीर शहीदों की याद दिलाते है, बल्कि आज की युवा पीढ़ी को भी देश की एकता और अखंडता से जोड़ते है. संगीत के बिना गणतंत्र दिवस का यह उत्सव अधूरा सा लगता है, इसलिए लोग अभी से अपनी प्लेलिस्ट तैयार कर रहे है.
गानों के साथ-साथ इस दिन देशभक्ति नृत्य (Desh Bhakti Dance) की भी जबरदस्त धूम रहती है. छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक, सभी ‘रंग दे बसंती’ और ‘संदेशे आते है’ जैसे मशहूर गानों पर ग्रुप डांस और कोरियोग्राफी पेश करते है. कई जगहों पर भारत की ‘अनेकता में एकता’ दिखाने के लिए अलग-अलग राज्यों के लोक नृत्यों का भी आयोजन किया जाता है. ये प्रस्तुतियां न केवल मनोरंजन करती है, बल्कि दर्शकों के दिलों में देशभक्ति का जुनून भी भर देती है.
26 जनवरी का यह मौका सिर्फ एक छुट्टी का दिन नहीं, बल्कि एक साथ मिलकर तिरंगे को सलाम करने और अपनी आजादी का जश्न मनाने का दिन है. टीवी पर दिल्ली की भव्य परेड देखना हो या अपने मोहल्ले में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेना, गणतंत्र दिवस का उत्साह हर भारतीय के चेहरे पर साफ नजर आता है.