India News (इंडिया न्यूज़), Pandya Store Ganpati celebration , दिल्ली: टीवी सीरियल के टॉप सीरियलस में से एक ‘पंड्या स्टोर’ अपनी कास्टिंग को लेकर सुर्खियों में बना हुआ था। हाल ही में खबर आ रही थी कि इस सीरियल ने अपने कलाकारों में भी बदलाव किए हैं। पंड्या स्टोर’ ने एक जेनरेशन का लीप लिया था जिस दौरान कृतिका देसाई को छोड़कर सभी कलाकारो को शो से बाहर कर दिया गया हैं। इस खबर ने शो के फैंस को चौंका कर रखा हुआ हैं। बता दें कि इस शो में लीप आने के बाद इसमें प्रियांशी यादव और रोहित चंदेल लीड रोल्स में दिखाई दे रहे हैं। हालाकि पुरानी कास्ट को लेकर अभी भी फैंस का प्यार कम नहीं हुआ हैं।
गणेश चतुर्थी के उत्सव पर ‘पंड्या स्टोर’ की पुरानी कास्ट एक बार फिर से साथ आई हैं। गणेश चतुर्थी के इस त्योहार में ‘पंड्या स्टोर’ के सभी कलाकार फिर से एकजुट होते नजर आए हैं। इस शो में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली मायरा धरती मेहरा ने अपने सोशल मीडिया पर कंवर ढिल्लों, ऐलिस कौशिक और0 किंशुक महाजन के साथ तस्वीरें शेयर कीं हैं। शो के बाद एक दुसरे के टच में देखकर इसके फैंस काफी खुश हैं।
लीप से पहले ‘पंड्या स्टोर’ की कहानी चार भाइयों और उनकी पत्नियों के इर्द-गिर्द ही घूमती थी। इस शो ने शिवा और रावी को बेहद प्यार दिया, यहां तक कि उन्हें इस शो के सेट से भी काफी मिला। जिसके बाद दोनों को असल जिंदगी में भी एक-दूसरे से प्यार हो गया। इस शो के सभी एक्टर्स ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी एक खुशहाल परिवार की तरह ही साथ रहते हैं।
‘पंड्या स्टोर’ के मेकर्स ने प्री-लीप कहानी को सैड इंडिंग के साथ खत्म किया हैं। इसके आखिर में सुमन को छोड़कर सभी परिवार के स्दस्यों की एक दुर्घटना में मौत हो जाती है। जिसके बाद नताशा के रोल के साथ ये कहानी आगे बढ़ती है। और नताशा, सुमन को पंड्या स्टोर संभालने में काफी मदद करती नजर आ रही है। लीप के बाद इस शो में रोहित चंदेल, रोशन कपूर, हर्ष मेहता, अंकुर नैय्यर, शाहबाज़ अदबुल्ला बादी और अभिषेक शर्मा नए किरदार में नजर आए हैं और हाल ही में, इस शो में साहिल उप्पल की भी एंट्री हुई हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…