संबंधित खबरें
हो गया बड़ा खुलासा! चाचा का BJP से कनेक्शन होने की वजह से अल्लू अर्जुन को परेशान कर रही तेलंगाना की कांग्रेस सरकार?
धोनी बन गए सेंटा तो खुशी से झूमे वरुण, बॉलीवुड पर कुछ इस तरह छाया क्रिसमस का खुमार
वायरल हो गया मूवी का सबसे बड़ा सस्पेंस, ये सीन देखकर हिल गए फैंस
Christmas पर पैपराजी को फ्लाइंग KISS देते नजर आईं आलिया-रणबीर की नन्ही परी Raha, क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर लगाई आग
सवि के विश्वास को पैरों तले रौंदकर आशका को चुनेगा रजत! तापसी से खरी-खोटी सुन गुस्से से तिलमिला जाएगा अर्श
इस फेमस सिंगर पर आगबबूला हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया अकाउंट पर किया ब्लॉक, बोले – 'पता नहीं क्या दिक्कत..'
इंडिया न्यूज़: (Rhea Chakraborty Come Back After 3 Years) बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) एक बार फिर टीवी पर नज़र आने वाली हैं। बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती एमटीवी रोडीज 19 (MTv Roadies 19) में गैंग लीडर के तौर पर दिखाई देंगी। रिया चक्रवर्ती तीन साल बाद काम पर लौट रही हैं और इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी है। इस दौरान वो काफी खुश नज़र आ रहीं हैं।
आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सेट में शूट के लिए जाने के लिए मेकअप करती नज़र आ रहीं हैं। इस वीडियो में उनसे पूछा जाता है कि वो सेट पर आकर कैसा महसूस कर रही हैं तो वो बताती हैं कि तीन साल बाद सेट पर लौटना वाकई काफी अच्छा है। उनकी आखिरी रिलीज़ फिल्म ‘चेहरे’ (Chehre) थी। इस तरह उनके चेहरे पर सेट पर लौटने की खुशी को साफ देखा जा सकता है।
वहीं, रिया चक्रवर्ती ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “ये इंतजार काफी लंबा रहा है। सेट पर लौटना और काम पर लौटना, ये एक खुशी है जिसे शब्दों में जाहिर नहीं किया जा सकता। आप सब का प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया। समय मुश्किल रहा, लेकिन आपका प्यार भी सच्चा रहा। खुशी के आंसू बह रहें हैं।” इस तरह उन्होंने अपनी खुशी का इज़हार किया है।
रिया चक्रवर्ती के इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहें हैं। एक यूज़र ने कमेंट कर लिखा, ‘मुझे तुम पर बहुत गर्व है। आप ढेर सारे लोगों के लिए प्रेरणा हैं।’ दूसरे ने कमेंट कर लिखा, ‘मजबूत महिलाओं में से एक।’ इसके साथ उनके फेस रिया को जमकर बधाइयां दे रहें हैं। हालांकि, इस पर फैंस के मिक्स रिएक्शन आ रहें हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.