Rimi Sen Interview : बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती है. हाल ही में ,उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘धूम’ (Dhoom) के को-स्टार जॉन अब्राहम को लेकर कुछ ऐसी बातें कही है, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रही है. रिमी ने जॉन की एक्टिंग और उनकी समझदारी पर खुलकर अपनी राय रखी है.
रिमी सेन ने जॉन के बारे में क्या कहा?
एक इंटरव्यू में जब रिमी सेन से फिल्म ‘धूम’ की यादों और उनके को-स्टार्स के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जॉन अब्राहम को लेकर एक दिलचस्प बयान दिया है. रिमी ने कहा कि जब उन्होंने जॉन के साथ काम करना शुरू किया था, तब जॉन को एक्टिंग की बहुत ज्यादा समझ नहीं थी. रिमी के शब्दों में, जॉन को तब एक्टिंग करना नहीं आता था, लेकिन उन्हें अपनी कमियों (Limitations) का अच्छी तरह पता था .
एक्टिंग नहीं, बुद्धिमानी से बनाई पहचान
रिमी ने जॉन की तारीफ करते हुए उन्हें एक ‘बहुत ही इंटेलिजेंट एक्टर’ बताया. रिमी का मानना है कि जॉन को पता था कि वह किस तरह के रोल अच्छी तरह निभा सकते है और किन चीजों में वह कमजोर है उन्होंने कहा ,जॉन बहुत समझदार इंसान थे. उन्होंने कभी भी ऐसा कुछ करने की कोशिश नहीं की जो उनके बस में न हो. उन्होंने अपनी बॉडी और अपनी पर्सनैलिटी पर काम किया और जानते थे कि उन्हें पर्दे पर कैसे दिखना है.
‘धूम’ की सफलता और जॉन का करियर
साल 2004 में आई फिल्म ‘धूम’ में जॉन अब्राहम ने विलेन का किरदार निभाया था. इस फिल्म में रिमी सेन ने अभिषेक बच्चन की पत्नी का रोल प्ले किया था. फिल्म जबरदस्त हिट रही और जॉन के ‘कबीर’ वाले किरदार ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया. रिमी का कहना है कि जॉन ने अपनी सीमाओं को पहचान कर और सही प्रोजेक्ट्स चुनकर बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई, जो हर किसी के बस की बात नहीं होती.
जॉन के स्वभाव की तारीफ
रिमी ने यह भी बताया कि जॉन अब्राहम सेट पर बहुत शांत और अनुशासित रहते थे. भले ही वह एक मॉडल के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में आए थे, लेकिन उनकी मेहनत और अपनी ताकत को पहचानने की कला ने उन्हें लंबी रेस का घोड़ा बना दिया. रिमी ने कहा कि आज जॉन जिस मुकाम पर है, वह उनकी इसी बुद्धिमानी का नतीजा है.
सोशल मीडिया पर हलचल
रिमी सेन का यह बयान अब वायरल हो रहा है. कुछ लोग रिमी की सच्चाई की तारीफ कर रहे है, तो कुछ जॉन के फैंस का मानना है कि जॉन ने समय के साथ अपनी एक्टिंग में बहुत सुधार किया है. हालांकि, रिमी का यह बयान किसी कड़वाहट के साथ नहीं बल्कि जॉन की समझदारी की सराहना करने के लिए था.