संबंधित खबरें
'मारपीट कर सिगरेट से जलाया' 16 साल की इस एक्ट्रेस पर 30 साल के एक्टर ने ढाए सितम, अदाकारा ने रो-रो कर सुनाया था दुखड़ा
‘मैंने ऋषि को कई बार वन नाइट स्टैंड करते पकड़ा’, नीतू कपूर ने पति को बताया धोकेबाज! खोल कर रख दी थी सारी सच्चाई
40 हजार फुट की ऊंचाई पर हुआ 'कोल्डप्ले' कंसर्ट! खूबसूरत नजारा देख आप भी हो जाएंगे झूमने पर मजबूर
गुस्साए डायरेक्टर ने इस अदाकारा पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना, काटने पड़ गए थे कोर्ट के चक्कर, फिर ऐसी बिगड़ी बात कि…?
'ऐसी बेवकूफी…', ट्विंकल खन्ना ने करीना कपूर को लेकर किया बड़ा खुलासा! सैफ अली खान मामले पर भड़की एक्ट्रेस
इस IFS अफसर की खूबसूरती के सामने जवान एक्ट्रेसेस भी फेल, एक बार देखने वाले नजरें नहीं हटा पाएंगे
India News (इंडिया न्यूज़), Rishab Shetty-Prabhas, दिल्ली: ऋषभ शेट्टी और प्रभास दो ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी 2022 की फिल्म कंतारा और 2017 की फिल्म बाहुबली के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री को अगले लैवल पर ले गए हैं। गरुड़ गमन, वृषभ वाहन स्टार ने सालार स्टार को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया पर एक स्टोरी साझा की हैं। अपने एक्स हैंडल पर ऋषभ शेट्टी ने लिखा- “आपका प्रदर्शन उन आकाशगंगाओं की तरह चमकता रहे, जिन पर आपने स्क्रीन पर विजय प्राप्त की है। विद्रोही स्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएँ”
May your performances continue to shine as brightly as the galaxies you’ve conquered on screen. Happy Birthday to the Rebel Star #Prabhas ✨#salaar #hombalefilms pic.twitter.com/SYxowlLbiz
— Rishab Shetty (@shetty_rishab) October 23, 2023
वर्क फ्र्ंट की बात करें तो प्रभास अगली बार प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म सालार पार्ट 1: सीजफायर में दिखाई देंगे। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव, टीनू आनंद, ब्रह्माजी और कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म को एक एक्शन थ्रिलर फिल्म माना जा रहा है और इसे होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर द्वारा निर्देशित किया जा रहा है, जो केजीएफ, कंतारा, धूमम जैसी फिल्मों के पीछे एक ही प्रोडक्शन हाउस है। इसके साथ ही बता दें की सालार पार्ट 1: सीजफायर 22 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
प्रभास फिल्म कल्कि 2898 AD में भी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। फिल्म में प्रभास के अलावा कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और कई कलाकार भी शामिल हैं। यह फिल्म वैजयंती फिल्म्स के बैनर तले सी. अश्वनी दत्त द्वारा निर्मित है और अगले साल की शुरुआत में सिल्वर स्क्रीन पर आने की उम्मीद है। साथ ही ये फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में भी रिलीज होगी।
ऋषभ शेट्टी की बात है, तो उन्हें आखिरी बार नितिन कृष्णमूर्ति द्वारा निर्देशित फिल्म हॉस्टल हुडुगारु बेकागिददारे में एक कैमियो रोल में देखा गया था। वह अगली बार 2022 फिल्म कंतारा के सीक्वल में नजर आएंगे, जिसका नाम कंतारा 2 है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में उर्वशी रौतेला, किशोर, अच्युत कुमार और कई कलाकार भी शामिल हैं। उम्मीद है कि ये फिल्म 2024 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.