संबंधित खबरें
Allu Arjun से आखिर किस चीज का बदला ले रही हैदराबाद पुलिस? पूछताछ के लिए जारी किया नया फरमान, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में आ गया भूचाल
नहीं रहें मशहूर फिल्ममेकर श्याम बेनेगल, 90 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
लौट रहा है 'पाताल लोक' का का राक्षस, फूटी आंख…टूटा हुआ सींघ, तस्वीर देखकर कांप जाएगी रूह
कौन ये पाकिस्तानी? जिसने बना दिया करीना कपूर का मजाक, भड़के फैंस ने मचाया बवाल
पीवी सिंधू की शादी की पहली फोटो आई सामने, इन्हें बनाया हमसफर; यहाँ और इस दिन होगा रिसेप्शन
Allu Arjun को सजा देने के चक्कर में उनके 2 बच्चों के साथ हुआ पाप, 6 हैवानों की करतूत सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
India News (इंडिया न्यूज़), Rita Bhaduri Death Anniversary: बच्चन परिवार से नाम जुड़ने पर कोई भी शख्स अपनेआप को खुशकिस्मत समझेगा, लेकिन सिनेमा की दुनिया में एक हसीना ऐसी भी रहीं, जो ऐसा होने पर नाराज हो जाती थीं। उन्होंने अपनी अदाकारी का परचम हर फिल्म में कायम किया था। यहां बात कर रहें है रीता भादुड़ी की, जिनकी आज डेथ एनिवर्सरी है। यहां जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी कई बातों के बारे में जानकारी।
आपको बता दें कि 4 नवंबर 1955 के दिन मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्म लिया था। रीता भादुड़ी अपने करियर में किसी पहचान की मोहताज नहीं रहीं। उन्होंने नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह के किरदार निभाए। दरअसल, वह एक ही सवाल को लेकर काफी नाराज हो जाती थीं। रीता का सरनेम भादुड़ी था, जिसके चलते उन्हें जया भादुड़ी की बहन समझा जाता था और उनका नाम बच्चन परिवार के साथ जोड़ दिया जाता था। रीता कई बार ये बात बता चुकी थीं कि जया भादुड़ी से उनका कोई लेना-देना नहीं है। इसके बावजूद लोग यकीन नहीं करते थे। इस बात को लेकर रीता भादुड़ी काफी नाराज रहती थीं।
रीता भादुड़ी के करियर की बात करें तो फिल्म इंडस्ट्री में रीता भादुड़ी ने करीब 5 दशकों तक काम किया है। उन्होंने ‘सावन को आने दो’, ‘राजा’, ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं’, ‘मुलाकात’, ‘दिल विल प्यार व्यार’, ‘कितने दूर कितने पास’, ‘क्या कहना’, ‘होते होते प्यार हो गया’, ‘तमन्ना’, ‘हीरो नंबर वन’, ‘आतंक ही आतंक’, ‘जाने जिगर’, ‘राजा’, ‘आशिक आवारा’, ‘घर हो तो ऐसा’, ‘आईना’, ‘जूली’ और ‘तेरी तलाश’ समेत तमाम फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है।
बता दें कि रीता भादुड़ी ने टीवी की दुनिया में भी नाम किया है। वह ‘बनते बिगड़ते’, ‘मंजिल’, ‘जमीन आसमां’, ‘हम सब बाराती’, ‘थोड़ा है थोड़े की जरूरत है’, ‘कुमकुम’, ‘रिश्ते’, ‘आज की हाउसवाइफ है- सब जानती हैं’ आदि जैसे सीरियल में नजर आईं थी। जिंदगी के आखिरी दौर में वो टीवी शो ‘निमकी मुखिया’ में इमरती देवी का किरदार निभा रही थीं।
बताया जाता है कि उस दौरान उन्हें किडनी की दिक्कत थी, जिसके चलते हर दूसरे दिन उन्हें डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था। इसके बावजूद उन्होंने बीमारी को काम के आड़े नहीं आने दिया। खराब तबीयत के बाद भी वो शूटिंग के लिए जाती थीं। रीता भादुड़ी ने 17 जुलाई 2018 के दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.