Salman Khan with Robot: बॉलीवुड के भाई जान यानी सालमान खान को देखने और उनसे हाथ मिलाने के लिए हर कोई व्याकुल रहता है. लोग सलमान को इतना प्यार करते हैं कि वे उनसे हाथ मिलाने और उनके साथ फोटो क्लिक कराना चाहते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा गया कि वे ISPL इवेंट में क्रिकेट मैच देखने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां एक रोबोट देखा और हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया लेकिन उसने कोई रिएक्शन नहीं दिया.
सलमान खान को रोबोट ने दिखाए नखरे
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि इवेंट में सलमान खान ने एक रोबोट देखा, तो वे खुशी-खुशी उसके पास पहुंचे. उन्होंने रोबोट को देखकर उससे हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया. हालांकि रोबोट ने किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया. इसके बाद रोबोट के पीछे खड़े इंसान ने रोबोट का सेंसर चेक किया. इसके बाद रोबोट एक्टिव हो गया और उसने सलमान खान से हाथ मिलाया. ये देख सलमान खान और वहां मौजूद लोग हंसने लगे और सलमान फैंस को हाय कहते हुए आगे बढ़ गए. इस दौरान उनके साथ उनकी बहन अमृता भी थीं.
मजेदार कमेंट्स कर रहे यूजर्स
इस पूरी घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसके बाद ये तेजी से वायरल होने लगा. इस पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर कर लोग मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘अब रोबो भाई का करियर खतरे में है’, वहीं दूसरे ने लिखा कि ‘रोबोट नाराज लग रहा है’. तीसरे ने लिखा कि सलमान खान को देखकर रोबोट के होश उड़ गए. एक ने लिखा कि सलमान खान से रोबोट डर गया है.
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’
बता दें कि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म बैटल ऑफ गलवान में सलमान एक भारतीय सैनिक का किरदार निभा रहे हैं, जिसने चीनी सौनिकों को मार गिराया था. फिल्म 17 अप्रैल 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. वहीं इस फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया और उसके बाद फिल्म का गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज हुआ, जिसने फैंस को काफी भावुक किया. इस गाने को हाल ही में प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट ले चुके अरिजीत सिंह ने गाया है.