संबंधित खबरें
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
India News (इंडिया न्यूज़), Naseeb Se Song, दिल्ली: ‘सत्यप्रेम की कथा’ कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। वही इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी साथ में रोमांस करते हुए नजर आएगें औऱ इस फिल्म को देखते हुए ही कुछ दिनों पहले इसका टीजर रिलीज किया गया था। जिसें दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया। वही अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया हैं।
फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के पहले गाने का नाम ‘नसीब से’ रखा गया है। इस गाने के अदंर बर्फीली वादियों में कार्तिक और कियारा को घूमते और रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। बर्फीली वादियों में दोनों प्यार में दिखते हुए कभी बाइक पर सवार घूमते हुए दिखते है तो कभी नदी और सरसों के बीच समय बिताते हुए नजर आते है। पूरे गाने में दोनो को बाहों में बाहें डाले देखा जा सकता है। इतना ही नहीं आम इंसान के मन को छुने के लिए दोनों को ठंड में मैगी का मजा लेते हुए भी दिखाया गया है। गाने के अदंर दोनो मस्तीभरे अंदाज में डांस भी कर रहें हैं।
वही फैंस को अब ‘नसीब से’ गाने में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का रोमांस काफी पसंद आ रहा है। दोनों एक दूसरे की निगाहों में खोए हुए नजर आ रहें हैं। वही गाने के आखिर में दोनों को Kiss करते हुए भी दिखाया गया है। इश गाने को विशाल मिश्रा और पायल देव की सुरीली आवाज में रिकोड किया गाया है जो किसी का भी दिल छू सकती है।
डायरेक्टर समीर विध्वंस की बनाई यह फिल्म 29 जून, 2023 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। वही बती दें की साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है। साथ ही बता दें की ‘भूल भुलैया 2’ के बाद ये कार्तिक और कियारा की दूसरी फिल्म साथ में वह करने जा रहें है। इनके अलावा फिल्म में गजराज राव और सुप्रिया पाठक भी अहम रोल्स में नजर आने वालें हैं।
ये भी पढ़े: फैंस ने अनुष्का शर्मा के लुक को किया लैंपशेड कंपेयर , कहा “विराट की पत्नी ने कैसा लुक लिया है”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.