India News (इंडिया न्यूज़), National Award 2023 Winner List: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 (National Film Awards 2023) की घोषणा हो चुकी है। जहां बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब इस बार गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट को मिला और मिमी के लिए कृति सेनन को दिया गया। वहीं, बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन ने अपने नाम किया। लेकिन इस अवॉर्ड में भी राजामौली की ‘आरआरआर’ (RRR) का जलवा कायम रहा। बता दें कि राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर फिल्म ‘आरआरआर’ ने अलग-अलग 5 कैटेगरी में अवॉर्ड जीत लिए हैं। यहां देखें ‘आरआरआर’ की लिस्ट।
- बेस्ट मेल प्लेबैक (सिंगर)
- बेस्ट एक्शन डायरेक्शन
- बेस्ट डायरेक्शन
- बेस्ट कोरियोग्राफी
- बेस्ट स्पेशल इफेक्ट
राजामौली ने जाहिर की खुशी
इस जीत को देखते हुए डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। फिल्म डायरेक्टर राजामौली ने ट्वीट करते हुए लिखा, “यह सिक्सरआरआर है। आरआरआर की पूरी टीम को राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर बधाई। मान्यता के लिए जूरी को धन्यवाद। भैरी, प्रेम मास्टर, पेद्दन्ना, श्रीनिवास मोहन, सोलोमन मास्टर।”