India News ( इंडिया न्यूज़ ), Rubina Dilaik, दिल्ली: टीवी की मोस्ट पापुलर एक्ट्रेस रुबिका दिलैक इस समय अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों को जी रही है। वह जल्द ही जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है। जिसे हर एक दिन वह अपने फैंस के साथ साझा करती है। बता दे की एक्ट्रेस को शक्ति अस्तित्व के एहसास की, छोटी बहू, बिग बॉस, जीनी और जूजू सहित कई टीवी शोज में देखा गया है।
वहीं एक्ट्रेस ने अपनी डिलीवरी से पहले अपने घर पर पति और परिवार के साथ छोटा सा सेलिब्रेशन करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
डिलीवरी से पहले परिवार के साथ किया सेलिब्रेट
रुबिका ने अपनी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। जिस में वह पिता बनने वाले अभिनव के साथ नजर आ रही है। वीडियो के अंदर अभिनव रुबिका की बेबी बम पर सेहलाते हुए दिख रहे हैं और किस भी कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रेगनेंट वाइफ रुबिका चॉकलेट केक को देखते हुए नजर आ रही है। केक को लाल गुलाब से सजाया गया है और इस सफेद क्रीम से डिजाइन दिया गया है। जिसमें लिखा है “ऑल द बेस्ट” बाद में दोनों कपल केक कट करते हैं।
वीडियो के अंदर रुबिका के माता-पिता और बहन-जीजा को भी देखा जा सकता है। वीडियो शेयर करते हुए रुबिका ने कैप्शन में लिखा, “एक परिवार ही वह चीज़ है जिसकी हम सभी को ज़रूरत है…मेरे इनक्रेडिबल हसबैंड, प्यारे माता-पिता और मेरे रेग्यूलर चीयरलीडर्स ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा की हमेशा ग्रेटफुल हूं…”
शादी के 5 साल बाद बनने वाले हैं माता-पिता
इसके साथ ही बता दे की रुबिका 9 महीने की प्रेग्नेंट है और वह जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली है। यह कपल 5 साल बाद माता-पिता बनने वाला है। रुबिका और अभिनव की शादी 2018 में हुई थी। जिसके बाद से उन्होंने बच्चा ट्राई करने की कोशिश की लेकिन कुछ परेशानियों की वजह से वह हमेशा असफल हो जाते थे लेकिन अब भगवान ने उनके ऊपर अपनी कृपा बरसती है।
ये भी पढ़े:
- KWK 8: मलायका के साथ उम्र के फासले पर अर्जुन ने किया रिएक्ट, कही ये बात
- ब्रिटेन में घट रहा कंजरवेटिव पार्टी का दबदबा, क्या PM नहीं रहेंगे ऋषि सुनक
- Rajasthan New CM Live: भजन लाल होंगे राजस्थान के अगले CM,…