India News (इंडिया न्यूज़), Rubina Dilaik Twins Babies: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रहीं हैं। एक्ट्रेस ने बहुत समय बाद सोशल मीडिया के जरिए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की। अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वो जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं। उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो शेयर कर इसका खुलासा किया। साथ ही रुबीना ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर की है और उस खास मोमेंट के बारे में बताया जब उन्हें पहली बार ट्विन प्रेग्नेंसी का पता चला था।
आपको बता दें कि एक पॉडकास्ट के दौरान रुबीना ने ना सिर्फ ट्विन प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की बल्कि कुछ जबरदस्त खुलासे भी किए। दरअसल, रुबीना ने अनाउंस किया कि उनकी ट्विन प्रेग्नेंसी है। रुबीना ने बताया कि उनके 2 बेबी होने वाले हैं। डॉक्टर ने उन्हें शुरू में डरा दिया था कि 12 हफ्ते काफी सीरियस होते हैं।
रुबीना ने कहा, “जब हमें पहली बार पता चला कि हमें जुड़वा बच्चे होने वाले हैं, तो मुझे आज भी अभिनव का रिएक्शन याद है। वो अभिनव शॉक्ड हो गए थे। उन्होंने कहा था कि ऐसा नहीं हो सकता। तो मैंने कहा ये सच है और डॉक्टर भी ये ही कह रहे हैं। हम जैसे ही क्लीनिक से घर जाने के लिए बाहर निकले, तो पूरे रास्ते हमने एक-दूसरे से बात ही नहीं की।”
इसके आगे रुबीना ने कहा, “हम बहुत एक्साइटेड और खुश थे। लेकिन जब जुड़वा बच्चों का पता चला तो ये हमारे लिए डबल सरप्राइज था। हम इसे डायजेस्ट नहीं कर पा रहे थे। तो हम पूरे रास्ते शांति से घर पहुंचे। हम एक्सप्रेस ही नहीं कर पाए, जब हम घर पहुंचे तो हमे ये एहसास हुआ कि हमने पूरे रास्ते बात ही नहीं की और जब हम घर पहुंचे तो अभिनव ने मुझसे पूछा कि तुम्हें क्या कहना है। फिर हमने एक-दूसरे को थोड़ा समय दिया।”
आगे रुबीना ने कहा, “अगले दिन ब्लड टेस्ट वगैरह हुए और डॉक्टर ने फिर से हमें क्लीनिक पर बुलाया और कहा कि मुझे ज्यादा केयरफुल रहने की जरुरत है। 12 हफ्ते काफी सीरियस होते हैं तो आप किसी को इस बारे में अभी बताना मत। हमने फिर किसी को नहीं बताया 3 महीने तक। हमने बहुत ध्यान दिया।”
रुबीना फिर बताती हैं कि कैसे तीसरे महीने की प्रेग्नेंसी स्कैन से जब वो वापस आ रही थीं तब उनकी गाड़ी का छोटा एक्सीडेंट हो गया था। रुबीना ने बताया कि उन्हें झटका लगा और वह सीट पर पहले पीछे गिरीं, फिर सामने सीट पर उनका सिर लगा। वो उस वक्त काफी घबरा गई थीं और उन्हें चिंता हुई अपने बच्चों की। रुबीना ने कहा कि यही वजह है कि उन्होंने इतने समय तक अपनी प्रेग्नेंसी छिपाकर रखी।
बता दें कि रुबीना दिलैक ने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी काम किया है। वो सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव हैं। उनके मैटरनिटी फोटोशूट भी काफी वायरल हुए थे।
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…