संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News (इंडिया न्यूज़), Shiv Thakare On Daisy Shah, दिल्ली: सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो से लोगों के बीच फेमस हुए मिस्टर फैजू यानी की फैसल शेख ने हाल में ही अफनी टॉक शो लॉन्च किया है। खतरों के खिलाड़ी 12 के बाद उनकी फैन फॉलोइंग ने ऊचाई हासिल की, वहीं शो में भी फैसू ने कई उपलब्धियां हासिल की है। ऐसे में अब उन्होंने अपना चैट शो शुरू किया है। वहीं फैसू के पहले चैट शो में जन्नत जुबैर के साथ शिव ठाकरे शामिल हुए थे। फैसू के साथ अपने इस इंटरव्यू में शिव ने अपनी लाइफ, डेटिंग और प्रोफेशनल कमिटमेंट के बारें में भी बात की।
चैट शो में बातचीत के दौरान फैसल शेख यानी मिस्टर फैजू ने शिव ठाकरे को डेजी शाह का नाम लेकर चिढ़ाया और कहा, “शिव ठाकरे की हर सुबह डेजी होती है” इस बात पर रिएक्ट करते हुए, शिव ने कहा, “नहीं यार, ना सुबह होती है, ना रात होती है ना दोपहर होती है” इसके आगे उन्होंने कहा, “मेरा डिनो के साथ एक स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है” फिल्म के उदाहरण क साथ भी शिव ने सवाल पर कहा, “लेकिन आजकल लोगों को ब्रदर फिल्म पसंद नहीं है, लोग कुछ कुछ होता है को ज्यादा पसंद करते हैं। आप ब्रदर और कुछ कुछ होता है रिलीज करें लेकिन लोगों को कुछ कुछ होता पसंद आएगा”
शिव ने अपनी बात को आगें बढ़ते हुए कहा, “एक दिन पहले, कलर्स टीम ने हमें बुलाया था और शीज़ान नहीं आए थे। तीन लोग थे लेकिन केवल हमारा वीडियो कैप्चर किया गया था। उन्होंने वीडियो को स्लो स्पीड से चलाया और एक गाना और एक हार्ट जोड़ दिया। अगर मैं दर्शक होता, तो मुझे भी लगता कि कुछ चल रहा है। लेकिन मैंने सोचा कि यह ठीक है, इसमें दर्शकों की भी गलती नहीं है, वैसे भी फिल्में चलती रहती हैं”
इसके साथ ही बता दें कि शिव ठाकरे और डेज़ी शाह के डेटिंग रुमर्स की शुरुआत साउथ आफ्रीका के केप टाउन में रोहित शेट्टी के शो यानी खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग के दौरान हुए थे। उनके सोशल मीडिया पोस्ट और एक साथ देखे जाने से उनके एक साथ होने की अटकलें और भी तेज हो गई हैं।
ये भी पढे़:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.