Live
Search
Home > मनोरंजन > अनुपमा कैसे सामने लाएगी रजनी की सच्चाई, शो में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट

अनुपमा कैसे सामने लाएगी रजनी की सच्चाई, शो में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में एक दिलचस्प मोड़ आने वाला है. इस एपिसोड में रजनी अनुपमा के सामने अपना असली सच कबूल कर देगी.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: January 20, 2026 17:18:32 IST

Mobile Ads 1x1

अनुपमा के आगामी एपिसोड में एक बड़ा खुलासा होने वाला है. इस एपिसोड में रजनी अनुपमा के सामने अपना असली सच कबूल कर देगी. यह बात अभी तक दर्शकों को भी नहीं पता थी कि रजनी ने चॉल वालों के साथ बुराई सिर्फ पैसों के लिए नहीं की. 
रुपाली गांगुली स्टारर यह सीरियल दर्शकों को बांधे रखने के लिए नया ट्विस्ट ला रहा है, जिसका किसी को अंदाजा भी नहीं था. 

शाह परिवार में हंगामा

शाह निवास में खबर फैल जाएगी कि अनुपमा बुलडोजर के आगे लेट गई थी. इस घटना की खबर पाते ही तोषू और पाखी अपनी मां को बेवकूफ, कम पढ़ी-लिखी और नासमझ कहेंगे, साथ ही परी और ईशानी की चिंता जताएंगे. लीला भी अनुपमा पर बरसते हुए कहेंगी कि उन्होंने मुंबई न जाने की चेतावनी दी थी, जबकि पाखी तंज कसेंगी कि अनुपमा बड़ी-बड़ी बातें करती हैं लेकिन उसमें जरा भी अक्ल नहीं है. 

बापूजी का भड़केगा गुस्सा

इस पर बापूजी भड़क उठेंगे और कहेंगे कि अनुपमा ने जिंदगी में सिर्फ दो गलतियां कीं- तोषू और पाखी को जन्म देना. दोनों चुप हो जाएंगे और बच्चों को कॉल करके बुलाएंगे. यह सीन परिवार के अंतर्विरोधों को उजागर करेगा. 

रजनी से आमने-सामने

ये सब होने के बाद गुस्से में तमतमाई अनुपमा रजनी देसाई के घर पहुंचेंगी और पूछेंगी कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. रजनी पहले तो पैसों का बहाना बनाएंगी, लेकिन जब अनुपमा दोबारा सवाल करेंगी तो उससे सच बाहर आ जाएगा. रजनी कुबूल करेंगी कि वे अनुपमा से जलती थीं. 

रजनी का जलन भरा सच

रजनी कहेंगी कि उनके पास पैसा और पावर सब कुछ था, फिर भी चॉल वाले अनुपमा की बात सुनते थे, जिससे उसको जलन होती थी. वे अनुपमा को देवी की तरह पूजते थे. वो कबूल करते हुए बताएगी कि जलन के कारण ही रजनी ने बदला लिया और चॉल पर बुलडोजर चलवाने जैसा कदम उठाया. अब सवाल है कि अनुपमा चॉल का आशियाना कैसे बचाएंगी और रजनी का सामना कैसे करेंगी. 

अनुपमा के आगामी एपिसोड में रजनी का खुलासा शो को नया मोड़ देगा। रजनी अनुपमा से जलन महसूस करती रहीं क्योंकि चॉल वाले उनकी बजाय साधारण साड़ी वाली अनुपमा को देवी मानते थे. यह सच सुनकर अनुपमा स्तब्ध रह जाएंगी. अब अनुपमा चॉल बचाने के लिए नया संघर्ष शुरू करेंगी। रजनी का सच सामने आने से कहानी में ड्रामा बढ़ेगा. दर्शक उत्सुक होंगे कि क्या अनुपमा क्षमा करेंगी या बदला लेंगी. यह ट्रैक शो की टीआरपी को नई ऊंचाई देगा. परिवारिक रिश्तों और जलन की थीम गहरी होगी.

MORE NEWS

More News