India News ( इंडिया न्यूज़ ) Actress Polina Menshikh Death: रूस-यूक्रेन के बीच लगभग 21 महीने से जंग चल रही है। वहीं यह जंग थम का नाम नहीं ले रहा। दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। इस बीच यूक्रेन के हमले में रूस की एक्ट्रेस पोलिना मेन्शिख (Polina Menshikh) की मौत हो गई। बता दें मेन्शिख पूर्वी यूक्रेन के रूसी-नियंत्रित क्षेत्र में रूस के सैनिकों के लिए प्रदर्शन कर रही थी। इसी दौरान यूक्रेनी सैनिकों ने मिसाइल दाग दी। दिसमें रुसी एक्ट्रेस के साथ कई जवानों की भी जान चली गई। इस घटना का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
स्टेज पर हुई मौत
बता दें ये घटना बीते रविवार की है। रूस के सैनिकों ने मिसाइल बलों और तोपखाने के वार्षिक दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम रखा था। जिसमें एक्ट्रेस को भी बुलाया गया था। कार्यक्रम के दौरान कॉन्सर्ट हॉल में रूसी सैनिकों समेत 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे। एक्ट्रेस जब स्टेज पर परफॉर्म कर रही थी तभी मिसाइल दागी गई।
वायरल हुई वीडियो
इस खौफनाक वीडियो में एक्ट्रेस के अलावा कई लोग मारे गए हैं इसका फिलहाल आंकड़ा पता नहीं चल सका है। लेकिन हमले में 100 ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें