DDLJ Facts: सिनेमाई दुनिया में कुछ ऐसी फिल्में आती हैं, जो दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ जाती हैं. एक ऐसी ही फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई, जिसका नाम था ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’. इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख और काजोल मुख्य भूमिका में थे. ये फिल्म आज भी आइकॉनिक लव स्टोरी में से एक मानी जाती है. इसने बॉक्स ऑफिस पर भी तलहका मचा दिया था. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि अगर इस फिल्म में कोई और अभिनेता होता तो कैसा होता? ये बात सिर्फ शायद में नहीं है, बल्कि सत्य है. ‘डीडीएलजे’ फिल्म के लिए मेकर्स ने शाहरुख खान की जगह दूसरे एक्टर को चुना था. हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
कौन था वो एक्टर ?
फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में शाहरुख खान ने राज मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी. लेकिन आपको बता दें कि इस भूमिका के लिए पहले सैफ अली खान पर विचार किया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के निर्माता वाईआरएफ ने पहले सोचा था कि सैफ अली खान राज के किरदार के लिए एकदम सही रहेंगे. कहा जाता है कि आदित्य चोपड़ा ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन समय की कमी और कुछ समस्या के कारण सैफ ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. फिर बाद में, शाहरुख खान को ही राज की भूमिका निभाने के लिए चुना गया. हालांकि कहा जा सकता है कि सैफ अली खान द्वारा ‘DDLJ’ को ठुकराना उनके करियर की सबसे बड़ी गलतियों में से एक थी.
हॉलीवुड अभिनेता को भी ऑफर हुई थी फिल्म
आपको बता दें कि ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ के लिए सिर्फ सैफ अली खान ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज को भी राज मल्होत्रा की भूमिका के लिए चुना गया था. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि आदित्य चोपड़ा हॉलीवुड के इस एक्टर को लेना चाहते थे, जिससे वो फिल्म को एक इंडो-अमेरिकन टच देना चाहते थे. हालांकि बाद में ये विचार खारिज हो गया था.
एक नजर दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे फिल्म पर
फिल्म DDLJ का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था. इस फिल्म ने रोमांस को नई दिशा दी और इसके बाद आने वाली फिल्मों का अंदाज बदल गया. शाहरुख खान और काजोल द्वारा निभाया गया एक-एक सीन लोगों की जहन में बस गया. सरसों के खेत वाला सीन और ट्रेन पकड़ने के लिए काजोल का भागना बहुत चर्चित हुआ था. इस फिल्म के गाने ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’, ‘मेंहदी लगा के रखना’ आज भी लोगों को मंत्रमुग्ध करते हैं. इस फिलम ने बॉक्स ऑफिस पर उस दौर में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये कमाए थे. जो आज के हिसाब से एक रिकॉर्ड है.