success story : भारतीय टीवी की दुनिया में कुछ ऐसे कलाकार है जिन्हें लोग उनके असली नाम से ज्यादा उनके किरदार के नाम से जानते है. साक्षी तंवर उन्हीं में से एक है. सालों तक ‘कहानी घर-घर की’ में पार्वती बनकर सबका दिल जीतने वाली साक्षी की अपनी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है.
एक्टिंग में आने से पहले करना चाहती थी IAS की तैयारी
राजस्थान के अलवर की रहने वाली साक्षी पहले एक्टिंग में नहीं आना चाहती थी. वे IAS ऑफिसर बनना चाहती थी और उसकी तैयारी भी कर रही थी. लेकिन किस्मत उन्हें मुंबई ले आई. ‘कहानी घर-घर की’ शो से वे इतनी मशहूर हुईं कि हर घर में उन्हें एक आदर्श बहू माना जाने लगा.
एक बोल्ड सीन और मच गया हंगामा
साक्षी ने अपनी ‘सीधी-सादी बहू’ वाली छवि को तब बदला जब उन्होंने सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में काम किया. इस शो में एक्टर राम कपूर के साथ उनके एक किसिंग सीन ने पूरे देश को चौंका दिया.कई लोगों ने उनकी आलोचना की कि उन्होंने अपनी संस्कारी छवि बिगाड़ दी है. पर साक्षी ने बड़ी शांति का जवाब देते हुए कहा कि एक कलाकार के तौर पर कहानी की मांग पूरी करना उनका काम है. इससे पता चला कि वे अपने काम को लेकर कितनी निडर है.
आमिर खान के साथ फिल्म ‘दंगल’
साक्षी को बड़ी कामयाबी तब मिली जब उन्होंने फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की पत्नी का रोल निभाया. आमिर खान ने खुद उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि साक्षी बहुत ही बेहतरीन कलाकार हैं। इस फिल्म के बाद वे बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में गिनी जाने लगी है.
बिना शादी के मां बनने का बड़ा फैसला
साक्षी की जिंदगी का सबसे साहसी फैसला साल 2018 में आया .जब लोग उनकी शादी की चर्चा कर रहे थे, तब 45 साल की उम्र में उन्होंने एक बच्ची को गोद (Adopt) लिया और आपनी बेटी का नाम ‘दित्य’ रखा. साक्षी ने दिखाया कि एक महिला बिना शादी के भी अकेले अपने बच्चे की अच्छी परवरिश कर सकती है. आज वे एक ‘सिंगल मदर’ के रूप में अपनी बेटी के साथ बहुत खुश है.
साक्षी तंवर की कहानी हमें तीन बातें सिखाती है
आजादी अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेना, चाहे समाज कुछ भी कहे और सादगी इतनी बड़ी स्टार होने के बाद भी सादा और शांत जीवन जीना. आज साक्षी तंवर उन सभी महिलाओं के लिए एक मिसाल है. जो अपनी शर्तों पर जीना चाहती है.