India News ( इंडिया न्यूज़ ), Salaar Release, दिल्ली: साउथ की सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सालार’ 22 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म के एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। जिसमें वह करोड़ों की कमाई कर रही है। एडवांस बुकिंग के मामले में ‘सालार’ ने अब तक 4 लाख 16 हजार 8,83 टिकट बेच दी हैं और 9.41 करोड़ का शानदार कलेक्शन पूरा कर लिया है। वही इस बीच प्रभास के फैंस के लिए खुशखबरी आई है।
फिल्म की रिलीज से पहले फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। जिसमें तेलंगाना सरकार ने प्रभास की फिल्म के लिए रात 1 बजे तक के शो चलाने की इजाजत दें दी है। इस अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस जमकर मिडनाइट शो को बुक कर रहे हैं। बता दे की प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमार स्टार यह फिल्म तेलुगु में शूट की गई है और 22 दिसंबर को तेलुगु के साथ-साथ कन्नड़, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी।
मिडनाइट शो के अनाउंसमेंट के बाद निखिल सिद्धार्थ ने भी अपनी खुशी को जाहिर करते हुए एक पोस्ट शेयर की, उन्होंने एक अकाउंट पर पोस्ट में लिखा, ‘मेरे साथ श्रीरामुलु थिएटर में सुबह 1 बजे के शो ‘सालार’ के लिए 100 टिकटें दे रहे। खास तौर पर डार्लिंग प्रभास भाई के कट्टर फैंस के लिए। 10 साल पहले मैंने इसी थिएटर में रात 1 बजे मिर्ची फिल्म का स्पेशल शो देखा था। आइए इतिहास दोहराएं’
फिल्म की बात करें तो प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म के अंदर लीड किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा श्रुति हसन लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाने वाली है। वही फिल्म के बाकी किरदारों की बात करें तो जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और रामचंद्र राजू भी फिल्म के अंदर नजर आएंगे आखिर में बता दे की फिल्म को केजीएफ फिल्म मेकर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है।
ये भी पढ़े:
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…