India News ( इंडिया न्यूज़ ), Salaar song Sooreede, दिल्ली: प्रशांत नील की फिल्म सालार: पार्ट 1 – सीजफायर का पहला गाना रिलीज हो गया है। फिल्म के मेकर्स ने सिंगल को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ किया। तेलुगु में सोरीडे टाइटल वाला यह एकल भाईचारे और एहम करिदार के बीच के बंधन के बारे में बात करता है, जिसे प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन ने निभाया है।
सालार का पहला गाना हुआ रिलीज़
सिंगल का नाम हिंदी में सूरज ही छांव बनके, कन्नड़ में आकाश गदिया, मलयालम में सूर्यंगम और तमिल में आगासा सूर्यियां रखा गया है। 3 मिनट 19 सेकंड लंबा ये गाने के वीडियो में प्रभास और पृथ्वीराज के पात्रों, देव और वरधा की बचपन से लेकर अब तक की यात्रा को दिखाया गया है। वीडियो के आखिर में, पृथ्वीराज का किरदार वरदा पसीने से लथपथ हो उठता है जबकि प्रभास का किरदार देवा उसे आश्वस्त करता है कि वह उस पर नजर रख रहा है। गाने पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने लिखा, “बस में + खिड़की वाली सीट + बरसाती + इयरफ़ोन + मन में किसी की याद + यह मास्टरपीस = स्वर्ग,” जबकि दूसरे ने लिखा, “मन को झकझोर देने वाले गीत। सालार टीम को शुभकामनाएँ।”
सालार के बारे में
सालार की कहानी काल्पनिक शहर खानसार पर आधारित है, जहां सत्ता आने पर पिता से पुत्र के हाथ में बदलाव देखने को मिलता है।
ये भी पढ़े:
- Animal: फिल्म में होने वाला था रणबीर और बॉबी का किसिंग सीन, ओटीटी पर आ सकता है नजर?
- Parliament Attack: संसद में हुए उल्लंघन के बाद सुरक्षा नियम बदले, संसद में लगेगी ये मशीनें
- Rajasthan New CM Live: भजन लाल होंगे राजस्थान के अगले CM,…