India News ( इंडिया न्यूज़ ) Salim Khan’s daughter-in-law : बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर लेखक सलीम खान, जिनके परिवार की चर्चाएं बॉलीवुड के गलियारों में अक्सर होती रहती हैं। सलीम खान की लव लाइफ और उनके बच्चों की लव लाइफ खूब सुर्खियों में रही है। बता दें किसी से इस परिवार की लव स्टोरी छिपी नहीं है। सलीम खान के तीन बेटे है सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान। सलमान खान ने तो शादी नहीं की, लेकिन उनके दोनों भाईयों ने शादी की थी। दोनों भाइयों के रिश्ते ठीक चल रहे थे, परिवार भी बढ़ चुके थे, लेकिन फिर एक-एक कर दोनों भाईयों के रिश्ते टूटने लगे थे। बता दें बात यहां तक पहुंच गई की तलाक की नौबत गई।

सलीम की दोनों बहू ने दिया तलाक

सलीम खान की दोनों बहू, यानी की अरबाज खान की पत्नी मलाइका अरोड़ा ने पहले तलाक लिया था,फिर कुछ सालों बाद सोहेल खान की पत्नी ने भी तलाक ले लिया था। इस तलाक के बाद सलीम खान का परिवार फिर चर्चाओं में आया, लेकिन दोनों बहूओं ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। अब पहली बार तलाक पर सलीम खान की बहू का दर्द झलका है और उन्होंने अपने खत्म हुए रिश्ते पर बात की है। जब सीमा सजदेह से पूछा गया कि क्या तलाक से अभी भी कोई कलंक जुड़ा हुआ है? तो इसका जवाब उन्होंने दिया। सीमा ने कहा, बेशक है। खासकर हमारी भारतीय संस्कृति में। तलाक से हमेशा एक कलंक जुड़ा रहता है। आगे उन्होंने कहा कि लोगों ने उनके बारे में कहा था कि सोहेल खान और उनके परिवार का इस्तेमाल किया है,जब तक उन्हें जरूरत थी।

बेटे ने कही मां से यह बात

सीमा ने बताया कि उनके बेटे निर्वाण खान ने उनसे खूब बातचीत की। आगे उन्होंने कहा कि जब वो यूनिवर्सटी गया, तो उसने मुझसे कहा, ‘मां मैं अब ठीक हूं, आप मूव ऑन कर सकती हैं’ और तभी मैंने फैसला किया कि अब समय आ गया है कि मैं तलाक ले लूं। ईमानदारी से कहूं, तो यह सिर्फ कागजी कार्रवाई है। तभी उन्होंने तलाक ले लिया था।

ये भी पढ़ें – Osteoporosis: दिन- प्रतिदिन बढ़ रही ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या, जानें इससे बचने के उपाय