होम / मनोरंजन / Ambani की गणेश पूजा में एक बार फिर से आमने सामने आए सलमान- ऐश्वर्या, सेम आउटफिट में की ट्विनिंग

Ambani की गणेश पूजा में एक बार फिर से आमने सामने आए सलमान- ऐश्वर्या, सेम आउटफिट में की ट्विनिंग

BY: Babli • LAST UPDATED : September 20, 2023, 12:35 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Ambani की गणेश पूजा में एक बार फिर से आमने सामने आए सलमान- ऐश्वर्या, सेम आउटफिट में की  ट्विनिंग

Salman Khan and Aishwarya rai in Ambani Ganesh Pooja

India News (इंडिया न्यूज़), Ambani Ganesh darshan दिल्लीदेश के उद्धयोगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर कल गणपति बप्पा की स्थापना हुई थी। जिस दौरान उनके घर गणपति स्थापना में बॉलीवुड के सभी नामी सितारे मौजुद थे। लेकिन इस बीच सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने सबकी ध्यान अपनी ओर खीच लिया। गणपति बप्पा के स्वागत में सलमान खान ब्लू कुर्ते में नजर आए तो वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपनी बेटी आराध्या के साथ ब्लू सूट में एंट्री ली। ऐसा बोहत कम ही होता हैं जब दोनो आमने सामने होते हैं। और ऐसा ही कुछ नजारा अंबानी के घर भी नजर आ रहा था। दोनों को एक साथ देखते ही इनके फैंस को इनकी खूबसूरत लव स्टोरी याद आ जाती है।

अंबानी की गणेश पूजा में सलमान और ऐश्वर्या की एंट्री

जंहा सलमान खान अपनी भांजी अलीजेह के साथ ब्लू कुर्ता, व्हाइट पजामे में एंट्री लेते नजर आए तो वही ऐश्वर्या राय भी स्काई ब्लू पटियाला सूट में नजर आ रही थी। पार्टी में सलमान खान के नए लुक ने सबको अपना दिवाना बनाया हुआ था। भाईजान का नया लुक उनके हेयरस्टाइल की वजह से बदला हुआ दिख रहा था। पार्टी में सलमान के नए अदांज को देखते ही पैपराजी भी भाईजान कहकर चिल्लाने लगे थे। वहीं ऐश्वर्या भी खुले बाल और माथे पर छोटी सी बिंदी में कहर ढ़ा रही थी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सालों बाद आमने सामने दिखे ऐश-सलमान

बता दें सालों बाद इस मौके पर बॅालीवुड इंडस्ट्री के ये पुराने लव बर्डस आमने सामने आए थे। पूजा में दोनों को ब्लू आउटफिट्स में देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना ना रहा। सलमान-ऐश्वर्या को साथ में देखकर इनके फैंस को इनकी पुरानी लव-स्टोरी याद आ गई। हालांकि अंबानी की इस ग्रेड पूजा में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा हुआ था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

गणेश दर्शन में बॉलीवुड सितारो का लगा जमावड़ा

अंबानी परिनार के एंटीलिया पर गणपति का सेलिब्रेशन रखा गया था। जिस दौरान बप्पा के वेलकम के लिए शाहरुख खान, गौरी खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, जेनेलिया, रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, वेटरन एक्ट्रेस रेखा, शाहिद कपूर, अनन्या पांडे और जवान के डायरेक्टर एटली भी नजर आ रहे थे। लेकिन इस बीच अपनी शादी के चलते परिणीति और राघव अंबानी का इस पुजा में शामिल नहीं हो पाए।

Ambani's Ganeshotsav Celebration 2023: Ajay Devgn, Salman Khan,  Deepika-Ranveer, B'Town Stars In Attendance - Filmibeat

 

ये भी पढ़े- 

Tags:

Aishwarya Rai BachchanIndia newsIndia News EntertainmentSalman Khanऐश्वर्या रायसलमान खान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT