Live
Search
Home > मनोरंजन > Salman Khan Bodyguard Shera: सलमान खान के बर्थडे पर बॉडीगार्ड शेरा ने लिखा “आप सलामत रहें मेरे मालिक…”, पोस्ट हुई वायरल

Salman Khan Bodyguard Shera: सलमान खान के बर्थडे पर बॉडीगार्ड शेरा ने लिखा “आप सलामत रहें मेरे मालिक…”, पोस्ट हुई वायरल

Salman Khan Bodyguard Shera: शनिवार को सलमान खान 60 साल के हो गए. इस खास मौके पर उनके लंबे वक्त से बॉडीगार्ड रहे शेरा ने इंस्टाग्राम पर एक भावपूर्ण पोस्ट शेयर करते हुए अपने "मालिक" को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: December 27, 2025 13:50:02 IST

Salman Khan Bodyguard Shera: शनिवार को सलमान खान 60 साल के हो गए. इस खास मौके पर उनके लंबे वक्त से बॉडीगार्ड रहे शेरा ने इंस्टाग्राम पर एक भावपूर्ण पोस्ट शेयर करते हुए अपने “मालिक” को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
फोटो में शेरा और सलमान काले रंग के कपड़ों में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं. शेरा ने सलमान की जीवन की चुनौतियों का सामना गरिमा और दृढ़ता से करने की क्षमता की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सलमान की शांत शक्ति और मौन दृढ़ संकल्प ही उन्हें देश के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक बनाते हैं.

पोस्ट हुई वायरल

अपनी पोस्ट में शेरा ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, मेरे मालिक @beingsalmankhan…, मैंने कई अप एंड डाउन में आपका साथ दिया है और इन सबमें एक चीज जो कभी नहीं बदली. वह है हर चुनौती का सामना शांत, शक्ति और मौन के साथ करने का आपका रवैया।” उन्होंने आगे सलमान को वर्षों से प्यार, सम्मान और पहचान हासिल करने का अवसर देने के लिए आभार व्यक्त किया. पोस्ट की एंडिंग इन शब्दों से हुआ, “इसीलिए आप सिर्फ एक स्टार नहीं हैं…आप सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. आपकी वजह से मुझे इतना प्यार और सम्मान मिला और एक ऐसी पहचान मिली, जिस पर मुझे सचमुच गर्व है. ईश्वर आपको सदा सुख, सफलता और सेहत प्रदान करें. आप सलामत रहें, मालिक।”

शेरा हैं सलमान के बेहद करीब

शेरा बॉलीवुड के सबसे जाने-माने सेलिब्रिटी बॉडीगार्ड में से एक हैं और दशकों से सलमान खान के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने सलमान की 2011 में आई फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में भी एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. इस बीच, सलमान ने अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में परिवार और करीबी दोस्तों के साथ अपना 60वां जन्मदिन मनाया. इस समारोह में उनके माता-पिता और भाई-बहनों के साथ-साथ फिल्म जगत के कई सहकर्मी भी शामिल हुए. इस समारोह में संजय दत्त, करिश्मा कपूर, आदित्य रॉय कपूर, जेनेलिया देशमुख, रकुल प्रीत सिंह, हुमा कुरैशी, एमएस धोनी, संगीता बिजलानी, मीका सिंह, मनीष पॉल, प्रज्ञा जायसवाल और जीशान सिद्दीकी समेत कई अन्य हस्तियां मौजूद रहीं.

बता दें कि आज सलमान खान पूरे 60 साल के हो गए हैं. वे बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों में शामिल हैं और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार भी है. उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. वे भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी छाप छोड़े हुए हैं. उनके दीवाने दुनिया भर में उनकी फिल्म आने का इंतजार करते हैं. सलमान खान की फिल्में उनके नाम से ही हिट होती हैं. 

MORE NEWS