ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Salman Khan Birthday: जिस घर में पले-बढ़े, आज भी उसी पुराने घर में रहते हैं सलमान खान, बताई ये वजह

Salman Khan Birthday: जिस घर में पले-बढ़े, आज भी उसी पुराने घर में रहते हैं सलमान खान, बताई ये वजह

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : December 27, 2022, 4:45 pm IST
ADVERTISEMENT
Salman Khan Birthday: जिस घर में पले-बढ़े, आज भी उसी पुराने घर में रहते हैं सलमान खान, बताई ये वजह

Happy Birthday Salman Khan.

Happy Birthday Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहें हैं। बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में 25 सालों से ज्यादा समय बिता कर उन्होंने दर्शकों को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। यह उनका चार्म ही है कि इतने सालों बाद भी उनका क्रेज लोगों में खत्म नहीं हुआ है। लोग आज भी उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं। लेकिन इसी के साथ वो ये भी जानने के इच्छुक रहते हैं कि इतने अमीर होने के बाद भी सलमान पुराने गैलेक्सी अपार्टमेंट में क्यों रहते हैं?

सलमान खान ने किया था खुलासा

आपको बता दें कि करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक सलमान खान को देखकर लगता होगा कि वो आलीशान से महल जैसे घर में रहते होंगे। बात सच भी है, लेकिन उनका घर (गैलेक्सी अपार्टमेंट) ‘मन्नत’ या ‘जलसा’ की तरह नहीं। सलमान खान इतने अमीर होने के बाद भी अपने पुराने घर में ही रहते हैं। इसके पीछे एक बड़ी वजह है, जिसका कभी उन्होंने खुलासा किया था।

आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम बात करेंगे कि इतने अमीर होने के बाद भी सलमान बाकी स्टार किड्स की तरह नए घर में क्यों शिफ्ट नहीं होते? सलमान खान बचपन से जिस घर में पले-बढ़े तब से लेकर आजतक उसी घर में रह रहे हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था।

इस वजह से सलमान रहते हैं पुराने घर में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक पुराने इंटरव्यू में सलमान खान ने कभी इस बात का खुलासा किया था कि वो बांद्रा में अपने पुराने घर यानी फ्लैट में रहना पसंद करते हैं। वो किसी आलीशान बंगले से ज्यादा बांद्रा में अपने उसी घर में रहना पसंद करते हैं। इसका कारण उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ठीक उनके ऊपर वाले फ्लैट में रहते हैं। वो अपने बचपन से उसी घर में रह रहे हैं।

‘पूरी बिल्डिंग एक परिवार की तरह’

सलमान खान ने बताया था कि उनकी पूरी बिल्डिंग एक परिवार की तरह है। “जब हम छोटे थे तब बिल्डिंग के सभी बच्चे नीचे गार्डन में साथ खेला करते थे और कभी-कभी तो वहीं सो जाया करते थे। मैं उसी घर में इसलिए रहता हूं क्योंकि उस घर से मेरी अनगिनत यादें जुड़ी हैं।”

कभी सलमान खान के पिता और लेजेंड्री स्क्रीन राइटर सलीम खान ने भी इस फ्लैट में रहने का अपना कारण शेयर किया था। उन्होंने बताया था, “मैं इस जगह से बहुत अटैच्ड हूं। अगर मैं कभी भी इस जगह को छोड़ता हूं, मेरा दिल रोएगा। तब मैं खुशी से नहीं रह पाऊंगा।”

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT