India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan on Dress Code Controversy, मुंबई: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि सलमान खान की ये फिल्म डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने के बहुत करीब पहुंच चुकी है। फिल्म की रिलीज से पहले सलमान खान को लेकर पलक तिवारी का ये स्टेटमेंट वायरल हुआ था कि उन्होंने सेट पर लड़कियों के लिए रूल बनाया है कि वो नेकलाइन के नीचे ड्रेस नहीं पहनेंगी। इस स्टेटमेंट पर काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद अब सलमान खान ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
आपको बता दें कि पलक तिवारी ने इस मूवी की रिलीज से पहले उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ये स्टेटमेंट दिया था कि सलमान खान ने लड़कियों के लिए नेकलाइन के नीचे कपड़े न पहनने का रूल बनाया है। लेकिन उनके इस स्टेटमेंट पर उनकी बाकी को-स्टार्स ने अलग बयान दिया था। अब खुद सलमान खान ने इस स्टेटमेंट को क्लेरिफाई किया है। एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा, “मुझे लगता है ये जो औरतों की बॉडी है वो बहुत कीमती है। वो जितनी ढकी हुई होंगी तो मुझे लगता है उतना ही बेहतर है।”
सलमान खान ने आगे कहा, “आजकल का जो माहौल है थोड़ा बदल गया है। ये महिलाओं के लिए नहीं है, ये आदमियों के लिए है। आप जानते हैं कि आदमी औरतों को कैसे देखते हैं। वो आपकी बहन, मां और पत्नी हैं। वो मुझे पसंद नहीं है। मैं नहीं चाहता हूं कि उन्हें इन चीजों से गुजरना पड़े।”
सलमान ने बताया कि जब वो फिल्म कर रहे होते हैं, तो कोशिश रहती है कि उनकी मूवीज में उन लोगों को मौका न दिया जाए, जो हीरोइनों को घूरते हों या उन्हें असहज महसूस कराते हों। बता दें कि पलक तिवारी ने सलमान खान को ‘अंतिम’ फिल्म में असिस्टेंट किया था। इसके बाद उन्होंने सलमान खान की ही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू किया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.