संबंधित खबरें
पुष्पा 2 ने ध्वस्त किया बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड, एक के बाद एक फिल्मों को छोड़ रही पीछे, दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा अल्लू अर्जुन का जादू
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
‘लापता लेडिस’ ऑस्कर से बाहर, अब क्यों इस विदेशी महिला डायरेक्टर से है भारतीयों को उम्मीद?
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुइ 'लापता लेडीज', 7.2 रेटिंग के साथ इस हिंदी फिल्म ने बनाइ अपनी जगह, जानें क्या है मर्डर मिस्ट्री!
महाभारत पर फिल्म बनाने से क्यों डरते हैं आमिर खान! अपडेट मांगने पर कह गए बड़ी बात!
रिवीलिंग ड्रेस पहन इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट, डिलीवरी के बाद इस चीज से कर रही स्ट्रगल, जानें क्या है वजह?
India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Ignore Vicky Kaushal in IIFA 2023, मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अब फैंस को सलमान खान की ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) का इंतजार है। इस बीच बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। सामने आए इस वीडियो में सलमान खान ने एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ कुछ ऐसा कर दिया कि सभी लोग दंग रह गए हैं। इसके साथ ही सलमान खान पर गुस्सा दिखा रहें हैं।
आपको बता दें कि सलमान खान इस समय आईफा 2023 (IIFA 2023) के लिए अबू धाबी में हैं। उनके साथ अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, फराह खान और राजकुमार राव भी मौजूद हैं, जो इस इवेंट को होस्ट करेंगे। इस बीच सलमान खान और विक्की कौशल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग ये कह रहें हैं कि सलमान ने विक्की को इग्नोर कर दिया है। दरअसल, इस वीडियो में विक्की कौशल फैंस के साथ सेल्फी क्लिक करवा रहे होते हैं। इसी बीच सलमान का काफिला वहां पहुंच जाता है। सलमान कई बॉडीगार्ड्स के साथ अंदर आ रहे होते हैं। इसी बीच विक्की को साइड कर दिया जाता है।
विक्की सलमान से हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन सलमान खान कुछ सेकंड रुककर उन्हें इग्नोर करते हुए वहां से निकल जाते हैं। विक्की के एक्सप्रेशन साफ नजर आ रहे हैं। ऐसे में विक्की ने दूसरी बार भी हाथ मिलाने की कोशिश की। इस बीच सलमान उन्हें एक लुक देकर वहां से निकल जाते हैं। वीडियो देख फैंस को ऐसा लग रहा है कि विक्की को आम आदमी की तरह ट्रीट किया गया। इस वीडियो पर विक्की के फैंस जमकर कमेंट कर रहें हैं और अपना गुस्सा जाहिर कर रहें हैं।
No matter who you are, you have to clear the path when Tiger is on his way.
The persona of #SalmanKhan 🔥 pic.twitter.com/pRSB7iwQ82
— MASS (@Freak4Salman) May 25, 2023
इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ लोग सलमान की तारीफ कर रहें हैं, तो कुछ विक्की के साथ ऐसा वर्ताव करने पर उन्हें खरी खोटी सुना रहें हैं। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘दोस्त मौत की धमकियों से इतना डरा हुआ है कि उसने सचमुच खुद को बॉडीगार्ड्स से घेर लिया है।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘अगर ये विक्की कौशल है तो उसे साइड क्यों हटाया, दोनों एक दूसरे से मिल सकते थे।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.