Live
Search
Home > मनोरंजन > 12 साल बाद लौटेगा ‘डेविल’! Salman Khan के जन्मदिन पर फिल्म ‘किक 2’ का होगा एलान… रिलीज डेट का भी होगा जल्द खुलासा

12 साल बाद लौटेगा ‘डेविल’! Salman Khan के जन्मदिन पर फिल्म ‘किक 2’ का होगा एलान… रिलीज डेट का भी होगा जल्द खुलासा

Salman Khan Film “Kick 2” Announcement: 2014 में रिलीज हुई सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म किक (Kick) का दूसरा पार्ट बनने “किक 2” जा रहा है. इसका एलान मेकर्स ने सलमान खान के जन्मदिन पर करने का फैसला किया है. एक्टर के जन्मदिर पर यह फैंस के लिए रिटर्न गिफ्ट हो सकता है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 18, 2025 18:01:31 IST

Kick 2 Announcement: दुनियाभर में सलमान खान (Salman Khan) के फैंस की कोई कमी नहीं हैं, उनके फैंस एक्टर की फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में सलमान खान के जन्मदिन में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन जन्मदिन से पहले ही उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल खबरे हैं कि  2014 में रिलीज हुई सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म किक (Kick) का दूसरा पार्ट बनने “किक 2” जा रहा है, इस फिल्म का एलान मेकर्स ने सलमान खान के जन्मदिन पर करने का सोचा है. ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि सलमान खान के जन्मदिर पर यह फैंस के लिए रिटर्न गिफ्ट हो सकता है.  

सलमान खान के जन्म दिन पर होगा फिल्म “किक 2” का एलान

दरअसल, सलमान खान (Salman Khan), 27 दिसंबर के दिन अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे, यह दिन एक्टर के फैंस के लिए बेहद खास माना जाता है और इस खास मौके पर सलमान खान के फैंस को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली हैं. खबरें है कि सलमान खान के जन्मदिन पर निर्माता साजिद नाडियाडवाला( Sajid Nadiadwala) खुद फिल्म “किक 2” की अनाउंसमेंट करेंगे. रिपोर्ट्स की माने तो “किक 2” (Kick 2) में जैकलीन फर्नांडीज सलमान खान के साथ नजर नहीं आएंगी, उन्हें रिप्लेस कर दिया गया है. 

जैकलीन फर्नांडीज नहीं इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस करेंगे सलमान खान?

खबरों के अनुसार निर्माता साजिद नाडियाडवाला( Sajid Nadiadwala) की फिल्म “किक 2” में जैकलीन फर्नांडीज की जगह सलमान खान के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) नजर आ सकती है. अगर ऐसा है तो, बता दें कि कृति सेनन पहली बार सलमान खान (Salman Khan) के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी, दोनों को एक साथ देखना अलग अनुभव हो सकता हैं. फिलहाल फैंस फिल्म के एलान की खबर को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है. अब सलमान खान के फैंस फिल्म “किक 2” की रिलीज डेट भी जानना चाहते हैं. कई खबरों के अनुसार यह फिल्म 2027 की ईद पर आ सकती है, लेकिन कोई ऑफिशियल अनाउँसमेंट नहीं हुई है यह सि्फ अंदाजा लगाया जा रहा है.

सलमान खान का वर्कफ्रंट

सलमान खान (Salman Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बॉस 19 के खत्म होने के बाद अब एक्टर  अपनी आने वाली फिल्म “बैटल ऑफ गलवान” की तैयारी कर रहे हैं और शूटिंग में बिजी है. फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह के साथ नजर आने वाले हैं.

MORE NEWS