Live
Search
Home > मनोरंजन > शर्टलेस Salman की गोद में Kunickaa! वीडियो देख सभी खा जाएंगे धोखा, सच या कुछ और

शर्टलेस Salman की गोद में Kunickaa! वीडियो देख सभी खा जाएंगे धोखा, सच या कुछ और

Salman khan kunickaa Sadanand : सलमान खान का कुनिका सदानंद का एक वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक अवॉर्ड शो के दौरान का है. जिसमें वह स्टेज पर ऐसा कुछ कर रहे हैं, जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है. हालांकि इस वीडियो की सच्चाई कुछ अलग है.

Written By: preeti rajput
Last Updated: 2025-09-11 12:18:52

Salman khan kunickaa Sadanand Viral Video: सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो इन दिनों दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इस शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) ने भी हिस्सा लिया है. शो को दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं और तीसरा हफ्ता जारी है. शो को लेकर दर्शकों का मानना है कि यह शो कुनिका को बचाने की कोशिश कर रहा है. सलमान और मेकर्स कुनिका के लिए बायस्ड हैं. सलमान वीकेंड के वार पर कुनिका से कुछ खास नहीं कहते हैं. पिछले हफ्ते एविक्शन से भी मेकर्स ने कुनिका को बचा लिया था. इस हफ्ते भी वह नॉमिनेट नहीं हुई है, जबकि अमाल ने पूरी कोशिश की थी. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें कथित तौर पर सलमान खान के साथ कुनिका अवॉर्ड शो के स्टेज पर डांस करते नजर आ  रही हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है. सलमान वीडियो में एक महिला के साथ शर्टलेस होकर डांस कर रहे हैं. वह महीला ब्लैक ड्रेस में स्टेज पर डांस करती नजर आ रही है. वह बार-बार सलमान खान के करीब आने की कोशिश करते दिख रही है. तभी सलमान उसे अपने कंधे पर उठा लेते हैं. ये नजारा देख कुछ लोग हैरान रह जाते हैं और कुछ ताली बजाने लगते हैं. 



 

बिग बॉस 19 को हो चुके दो हफ्ते पूरे 

बता दें कि बिग बॉस के सीजन 19 (Bigg Boss 19) में कई पॉपूलर स्टार्स ने हिस्सा लिया है. इस शो में कुनिका सदानंद भी धमाल मचाती हुई नजर आ रही हैं. शो में बतौर केंटेस्टेंट अशनूर कौर, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, नीलम गिरि, जीशान कादरी, अमल मलिक, गौरव खन्ना, वेज दरबार, नगमा मिराजकर, फरहाना भट्ट, अभिषेक बजाज, बसीर अली, नेहल चुडासमा, नतालिया, प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी नजर आ रहे हैं. फिलहाल शो के भीतर कुनिका और तान्या के बीच जबरदस्त झंगड़ा देखने को मिल रहा है. शो को दो हफ्ता पूरा हो चुका है. दो हफ्तों के बाद भी शो से कोई सदस्य बाहर नहीं हुआ है. 
 
 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?